भिलाई । महिला डीएसपी द्वारा प्रताडऩा के कारण गत जुलाई माह में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के बाद इस मामले के इकलौता गवाह मृतक महिला के पति की आज सड़क दुर्घटना में छावनी भिलाई पुलिस लाईन निवासी दिलीप तिवारी की ट्रेलर की ठोकर से मुख्य मार्ग कुम्हारी में प्रात: 8 बजे मौत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में प्रताडि़त महिला के पति के मौत पर उसके आस पड़ोस के लोगों ने सवाल खड़े किये है और उनका अंदेशा है कि इसमें फरार महिला डीएसपी का हाथ तो नही है। पुलिस ने ट्रक टेलर को जल्द से जल्द जब्त करने का आदेश दिया है।
ज्ञातव्य हो कि 17 जुलाई को अपने पति के साथ अवैध संबंध होने के शक में महिला डीएसपी अनामिका जैन श्रीवास्तव द्वारा के सुखविंदर को उसके परिजनों के सामने थप्पड़ मारते हुए प्रताडि़त किया गया था जिससे तंग आकर के सुखविंदर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में भिलाई 3 पुलिस ने अनामिका जैन श्रीवास्तव के खिलाफ आईपीसी धारा 306,34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी, तभी से अब तक कथित महिला डीएसपी पुलिसिया तंत्र का फायदा उठाकर फरार चल रही है इस मामले को मीडिया ने भी प्रमुखता से प्रसारित किया था और आज तक वह पुलिस के गिरफ्त में नही आई। इस मामले को आज हुए मुख्य गवाह अरुण कुमार की सड़क दुर्घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। जनचर्चा के अनुसार कथित फरार महिला डीएसपी द्वारा सबसे मुख्य गवाह के सड़क दुर्घटना में हुई मौत में हाथ होना बताया जा रहा है। कुम्हारी पुलिस जांच में जुटी हुई है।