राजधानी भोपाल में अपराध से जुड़ी एक अन्य खबर में मिसरोद इलाके की बीडीए कालोनी में एक नवविवाहित पति की उसकी पत्नी के स्वजनों ने पिटाई कर दी। दंपति दूर के रिश्तेदार थे और उनके बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग था, एक महीने पहले वे अपने-अपने घरों से भागकर आए थे और भोपाल में शादी की थी।
पत्नी के स्वजनों को जानकारी मिली तो, वे उनके बीडीए कॉलोनी स्थित घर पहुंचे, जहां उन्होंने पति से मारपीट की और अपनी बेटी को लेकर घर वापस चले गए। घायल युवक को उसके दोस्तों ने पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती करवाया। मिसरोद थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय मोनू साहू मूलत: गैरतगंज,जिला रायसेन का रहने वाला था। उसका दूर की रिश्तेदार एक युवती से प्रेम प्रसंग कई वर्षों से था। दोनों ने पिछले महीने आर्य समाज के मंदिर में प्रेम विवाह किया था और यहां बीडीए कालोनी में रह रहे थे। युवक सलैया पर फूल माला बेचने का काम करता था। युवती के स्वजन उनकी लंबे समय से तलाश कर रहे थे।