कोरबा कोरबा शहर सीएसईबी क्षेत्र में पुलिस सहायता केंद्र के निकट खड़े एक ट्रेलर की चोरी हो गई है। घटना की लिखित शिकायत ट्रेलर के मालिक कोरबा निवासी महावीर जैन ने सहायता केंद्र में दर्ज करा दी है।
महावीर जैन ने बताया कि उसका 18 चक्का ट्रेलर क्रमांक CG 12 AS 2479 को उसने स्टेडियम रोड से सीएसईबी चौक आने वाले मार्ग में फायर ब्रिगेड ऑफिस के सामने सड़क किनारे खड़ा कराया था।
उक्त वाहन का चालक मुबारक अंसारी छुट्टी पर बिहार गया हुआ है। 2 दिन से सड़क किनारे खड़े इस ट्रेलर को आखरी वक्त बुधवार रात 10 बजे देखा गया था। गुरूवार सुबह 6 बजे जब महावीर जैन यहां आये तो ट्रेलर अपने स्थान से गायब मिला। महावीर जैन ने अपने स्तर पर खोजबीन के बाद मामले की लिखित सूचना सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र में दे दी है।