बिलासपुर। बीती रात तखतपुर के विजयपुर गांव के राशन दुकान में अज्ञात चोरों ने हजारों का माल पार कर दिया जुन्नापारा पुलिस मामले की जांच कर रही है तखतपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत विजयपुर में राशन दुकान का संचालन ग्राम पंचायत करता है बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा राशन दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपए के चावल दाल शक्कर चोरी कर लिया गया सवेरे जब कुछ लोगों ने राशन दुकान का दरवाजा खुला देखा तो ग्राम सरपंच को जानकारी दिया ग्राम सरपंच में मौके में आकर देखा तो पाया कि राशन दुकान में रखा चावल राहर दाल चना शक्कर आदि चोरी करके ले जाया गया है। फिलहाल ग्रामपंचायत विजयपुर घटना की जानकारी जुन्नापारा चौकी को दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।