वॉशिंगटन । पृथ्वी से अलग ग्रह में जीवन की संभावनाओं के बीच एलियंस के अस्तित्व को लेकर रहस्य बरकरार है। जिसमें लगभग हर इंसान की दिलचस्पी है और वैज्ञानिक लगातार इन पर खोज कर रहे हैं। लेकिन तमाम दावों और कई कथित वीडियो के बाद भी प्रमाणिक सबूत के अभाव में एलियंस आज भी एक रहस्य बने हुए हैं। 'दूसरे ग्रह के प्राणी' और यूएफओ को लेकर आज तक कई हैरान कर देने वाले दावे किए जा चुके हैं। लेकिन एक महिला का दावा सुनने में अब तक का सबसे अजीबोगरीब केस मालूम पड़ता है।
महिला का कहना है कि एक एलियन से मिलने के बाद वह गर्भवती हो गई थी। एक रिपोर्ट में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने उन लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जिन्होंने 'पैरानॉर्मल एक्सपीरियंस' का दावा किया था। इनमें कुछ साधारण, कुछ बेहद अजीब और एक मामला 'रहस्यमय गर्भावस्था' का था। रिपोर्ट में उन प्रभावों की एक सूची शामिल की गई जो किसी एलियन या यूएफओ के करीब जाने पर देखे जा सकते हैं।
इसमें चोट लगने से लेकर अगवा करने तक और पांच मामले 'यौन संबंध' और 'मौत' के भी हैं। लिस्ट में शामिल अन्य अनुभवों में बुरे सपने, आवाज का चले जाना, आंख की चोट, सांस लेने में तकलीफ और वजन का कम होना है। रक्षा खुफिया एजेंसी (डीआईए) से प्राप्त एक दस्तावेज के हवाले से नतीजे प्रकाशित किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें सरकार की ओर से कमीशन की गई वैज्ञानिक रिपोर्ट और यूएफओ प्रोग्राम से संबंधित पेंटागन के पत्र शामिल थे। रिपोर्ट के अनुसार, 'बाहरी विमानों के संपर्क में आने से' कई लोग घायल हो गए। इसमें 42 मामलें मेडिकल फाइलों से हैं और 300 केस 'अप्रकाशित' हैं, जिसमें इंसान घायल हुए। नतीजों से जुड़े दस्तावेजों के सार्वजनिक होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसका मजाक उड़ाया। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, 'मेरे बड़े पेट का मतलब मैं मोटा नहीं हूं बल्कि रहस्यमय तरीके से गर्भवती हूं।'