भोपाल । राज्य विधानसभा में बुधवार को प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने सदन के सभी सदस्यों से कहा कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देश के भविष्य की तस्वीर है। इस फिल्म को हम सभी को अवश्य देखना चाहिए। डॉ मिश्रा ने कहा कि इतिहास से सीखना है तो फिल्म एक बार अवश्य देखे और भविष्य सुधारना है तो बार-बार देखे। इससे पहले उन्होंने सदन में कहा कि मैंने अखबार में आज पढा है कि कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने जाने वाले है, हम चाहते हैं कि विपक्ष के बाकी सदस्य भी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने अवश्य जाए।
उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल के साथियों के साथ आज 'द कश्मीर फाइल' फिल्म देखेंगे। नेता प्रतिपक्ष से अनुरोध है कि वे भी अपने साथियों के साथ 'सत्य का साक्षात्कार' करें। इस पर विपक्षी सदस्य सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जन हित के मुददों पर चर्चा हो जाए तो उसके बाद आपका आज्ञा का पालन भी कर लेंगे। चर्चा में भाग लेते हुए डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि फिल्म में क्या है मुझे तो मालूम ही नहीं है। जवाब में डॉ मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बजट में क्या है
ये भी मालूम नहीं होता फिर विपक्ष उसका विरोध शुरु कर देते हैं, आपतो अंतरयामी है, फिल्म की कहानी के बारे में भी जान गए होंगे। इसी बीच विपक्षी सदस्य लक्ष्मण सिंह ने कहा कि कश्मीरी पंडितों का जब पलायन हुआ तक वीपी सिंह की सरकार थी और भाजपा ने उसे समर्थन दिया था। भाजपा समर्थित सरकार तब क्यों कुछ नहीं किया।उत्तर में डॉ मिश्रा ने कहा कि भाजपा ने समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद लक्ष्मण सिंह कहा कि मेरे उपर जितना चाहे डोरे डाल लो मैं भाजपा में नहीं आउंगा। इसके उत्तर में डा मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस वाले कभी राजनीतिक चश्मा हटाकर भी देख लें।