जबलपुर, । हाथीताल स्थित एक जेडीए के प्लॉट को स्वयं का बताकर बीटी कंपाउंड गढ़ा निवासी नरेंद्र अवस्थी नामक एक बिल्डर ने डिलाइट कंपाउंड, साउथ सिविल लाइंस निवासी ३८ वर्षीय हंसराज मीणा से ५ लाख ७० हजार रुपए हड़प लिए। पीड़ित व्यक्ति ने इस संबंध में ओमती थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसकी भूमि खरीदने के संबंध में बिल्डर नरेंद्र अवस्थी से मुलाकात हुई।
नरेंद्र ने उसे हाथीताल में एक ८०० वर्ग फुट प्लॉट पर मकान बनाकर देने का सौदा २५ लाख रुपए में तय किया। हंसराज द्वारा नरेन्द्र को नगद १ लाख रुपये एवं ४ लाख ७० हजार रुपए चैक के जरिए दिए। शेष राशि भवन निर्माण और रजिस्ट्री के वक्त देने का दोनों के बीच कलेक्ट्रेट कार्यालय में अनुबंध किया।
हंसराज द्वारा बार-बार बोले जाने के बावजूद आरोपी बिल्डर हीला-हवाली करता रहा। शंका होने पर जब पीड़ित ने पतासाजी की तो ज्ञात हुआ कि प्लॉट आरोपी बिल्डर नरेंद्र अवस्थी का है ही नहीं। उसे पता चला कि जिस भूमि के विक्रय का आरोपी ने उससे अनुबंध किया वह जेडीए का है। संपूर्ण जांच के बाद आरेपी बिल्डर नरेंद्र अवस्थी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया।