बिलासपुर । प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मरवाही विधानसभा चुनाव के प्रभारी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने मरवाही विधानसभा के नतीजों पर वहां के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, जनता द्वारा दिये गए जनाधार का हम सम्मान करते है। श्री अग्रवाल ने कहा की पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में जो मत मिले थे, इस बार उससे ज्यादा मत भाजपा को बढ़त के साथ प्राप्त हुए है। वहीं जोगी कांग्रेस के जो वोट थे, वो भाजपा को प्राप्त नहीं हुए। श्री अग्रवाल ने कहा कि, जो नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आए है। उससे कांग्रेस को आत्मविश्लेषण करना चाहिए की इस चुनाव में कांग्रेस ने किस प्रकार जीत दर्ज की है।