मुम्बई । टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले पहले टी-20 मैच के लिए सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए लखनऊ पहुंच गई हैं। टीम इंडिया लखनऊ पहुंचने के बाद सीधे इकाना स्टेडियम के लिए रवाना हुई। टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की है। इसमें उनके साथ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी हैं, जिसकी लिखा है , मुस्कुराए आप लखनऊ में हैं।
इससे पहले सोमवार को श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज के पहले दो टी-20 मैचों के लिए अपनी टीम घोषित कर दी थी। 24 फरवरी को इकाना स्टेडियम में पहला टी-20 मैच होगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा टी 20 आई 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला के स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 4 से 8 मार्च तक पहला टेस्ट मोहाली में खेलेगी, यह आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के कार्यक्रम में शामिल रहेगा जबकि दूसरा टेस्ट 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरु में खेला जाएगा।
भारत टी-20 टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अवेश खान।