बीजापुर ।कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले के नक्सल पीड़ित परिवारों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने एवं शासन की योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए उनके प्रकरणों पर कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। विदित हो कि जिले में नक्सल पीड़ित परिवारों की विभिन्न मांगों के आवेदन पत्र जिला कार्यालय में लंबित हैं उन प्रकरणों पर समीक्षा किया गया। जिसमें भूमि, आवास, नौकरी सहित अन्य मांग जिला प्रशासन से किया गया है, जिस पर विचार विमर्श कर उनका काउंसिलिंग कर आवश्यकतानुसार उनके मांगों पर विचार करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। नक्सल पीड़ित परिवारों की सूची एवं अन्य जानकारी के साथ विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित हुए, जिसमें आदिम जाति, शिक्षा, स्वास्थ्य प्रमुख हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री ओपी सिंह, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर्स उपस्थित थे।