हाल में सुष ने अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल की 2 विडियो शेयर की है। यह वीडियो उन्होंने चुपचाप बनाया है। इन वीडियोज में रोहमन सुष्मिता की बेटियों को मैथमैटिक्स और जियॉग्रफी पढ़ा रहे हैं। एक वीडियो में रिनी और दूसरे में अलीशा को समझाते दिख रहे हैं। बता दें कि रोहमन की नजर जब सुष पर पड़ती है तो वह हंसने लगते हैं और बोलते हैं, ये मत करो यार। सुष्मिता ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया कि प्यार कैलक्युलेशंस के परे है, यहां बाकी हर चीज के लिए मैथ है। मैं अक्सर टीचर रोहमन और स्टूडेंट अलीशा सेन के बीच का ये सीन देखती हूं। यह हमेशा दिल को ठंडक देने वाला अहसास होता है। मेरी रूह को नहीं पता कि मैं ये शूट कर रही थी। वहीं दूसरे वीडियो के साथ सुष्मिता ने लिखा कि इस बार मैं पकड़ी गई। वैसे जियोग्रफी मैं बेस्ट पढ़ाती हूं।