सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड और ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अब अपने वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो में सुशांत के साथ की एक तस्वीर लगाई है। इस पुरानी तस्वीर में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती सोशल मीडिया से दूर हो गईं और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आखिरी पोस्ट 14 जून को किया था। हालांकि रिया और सुशांत ने कभी भी अपनी रिलेशनशिप को पब्लिक नहीं किया लेकिन दोनों की हॉलिडे पिक्चर्स और आउटिंग्स को देखकर उनके रिलेशनशिप के कयास लगाए जाते रहे। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थिति घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। ऐक्टर के इस तरह से जाने उनके चाहने वालों को गहरा सदमा पहुंचा था। फिलहाल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस जांच कर रही है।