इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उनकी जान खतरे में है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के बाहर और अंदर के कुछ लोग उन्हें मारना चाहते हैं। इमरान ने दावा किया कि एक वीडियो में उन्होंने इस पूरी साजिश को रिकॉर्ड किया है ताकि अगर वह मर जाएं तो दुनिया के सामने उन लोगों का नाम आ सके जो पिछली गर्मियों से ही उनके खिलाफ थे।
इमरान खान सत्ता से जाने के बाद लगातार शहबाज शरीफ की सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वह पहले भी कहते रहे हैं कि विदेशी शक्तियों को एक स्वतंत्र विदेश नीति वाला पाकिस्तान पसंद नहीं है। सियालकोट में पार्टी की एक रैली में उन्होंने कहा मुझे रास्ते से हटाने के लिए बंद कमरों में साजिशें हो रही हैं। जिन लोगों के रास्ते में मैं हूं वह चाहते हैं इमरान खान को मार दिया जाए।
इमरान खान ने कहा कि इस साजिश की मुझे पहले से जानकारी है। उन्होंने कहा कि मैंने एक वीडियो रिकार्ड कर रखा है, ताकि ऐसी किसी स्थिति में साजिशकर्ताओं के चेहरे उजागर किए जा सकें। मैंने वीडियो रिकॉर्ड करके एक सुरक्षित जगह पर रख दिया है। अगर मुझे कुछ भी होता है तो इस वीडियो को देश के लोगों के सामने पब्लिश कर दिया जाएगा। इस वीडियो में मैंने हर उस व्यक्ति के बारे में बताया है जिसने मेरे खिलाफ साजिश रची है।
उन्होंने कहा वे सोचते हैं कि इमरान उनके रास्ते में एक रोड़ा है, जिसे हटाने की जरूरत है। इसी लिए मैंने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है। क्योंकि यह मेरे लिए राजनीति नहीं, जिहाद है। अगर मुझे कुछ हो जाता है तो मैं चाहता हूं कि पूरे पाकिस्तान को पता चले कि इस साजिश में कौन-कौन शामिल है। मार्च में सरकार के आखिरी दिनों के दौरान इमरान खान की जान को लेकर खतरे की बात सबसे पहले फैसल वावदा ने की थी।