शिफ्ट कार में हो रही थी शराब की तस्करी

Updated on 16-11-2020 12:47 AM

जबलपुर, १३ नवम्बर बरगी थाना अतंर्गत एनएच तिन्सी फाटक के पास नाकाबंदी कर पिकअप वाहन में अवैध शराब की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ६० पेटी अंग्रेजी शराब और घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन जब्त कर लिया है।

इसी प्रकार गोरखपुर पुलिस ने जलपरी के पास नया गॉव तिराहे के पास रोड किनारे खड़ी शिफ्ट कार में अवैध शराब लेकर जा रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वहीं उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब और घटना में प्रयुक्त शिफ्ट कार जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बरगी थाना प्रभारी शिवराज सिंह ने बताया कि झलकन दादा का बाड़ा बढ़ई मोहल्ला फूटाताल बेलबाग निवासी १९ वर्षीय जयकुमार गुप्ता, गलगला मंदिर के पास बेलबाग निवासी १८ वर्षीय सुजल खनोटिया और नर्मदा नगर गोहलपुर निवासी १८ वर्षीय राजा श्रीवास तीनों एक पिकअप वाहन में शराब लेकर रमनपुर की ओर से जबलपुर की ओर जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एनएच तिन्सी फाटक के पास नाकाबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक एमपी २० एलए २३७५ का चालक जयकुमार ने गाड़ी रोका फिर पीछे मोड़ने लगा जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया और पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर पीछे डाला में ४० कार्टून रखे हुये हजार पाव गोवा विस्की अंगे्रजी शराब जब्त कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर चालक जयकुमार गुप्ता, जिला नरसिंहपुर के गोटेगांव रोड किनारे स्थित एक खेत पर एक व्यक्ति से २२०० रूपये पेटी की दर से उसने २० पेटी तथा सुजल एवं राजा ने १०-१० पेटी शराब, कुल ४० पेटी शराब खरीदने की बात स्वीकार की। पुलिस ने ६० पेटी अंग्रेजी शराब और पिकअप वाहन जब्त कर लिया है। जिसकी कीमत लाख ९० हजार रुपये बताई गई है।

इसी प्रकार गोरखपुर थाना प्रभारी सुश्री सारिका पांडे ने बताया कि युवा भवन के सामने पानी की टंकी के पास सेठीनगर गुप्तेश्वर निवासी २३ वर्षीय गुलशन झारिया और उसका साथी सेठीनगर गुप्तेश्वर निवासी कुक्कू जायसवाल जलपरी के पास गांव तिराहे के पास रोड किनारे खड़ी शिफ्ट कार क्रमांक एमपी २० टी, २०२७ रोड में अवैध शराब रखकर खड़े थे। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर कार से कूदकर भागने लगे, जिसमें से आरोपी गुलशन झारिया को गिरफ्तार कर लिया वहीं कुक्कू जायसवाल जंगल का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हजार पाव गोवा विस्की अंग्रेजी शराब और घटना में प्रयुक्त शिफ्ट कार जब्त कर लिया है, जिसकी कीमत लाख ३० हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ धारा ३४() आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामला जांच में लिया है। आरोपी कुक्कू जायसवाल फरार है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 December 2024
मप्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में सबसे बड़ी परेशानी स्टॉफ की कमी है। अस्पतालों में स्टॉफ की कमी पूरी करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार तैयारियों में जुट गई है। इसी क्रम…
 25 December 2024
राजधानी में उजागर हुए परिवहन घोटाले कांड की जांच हाईकोर्ट चीफ जस्टिस की निगरानी में कराई जाए। यह मांग एक प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य…
 25 December 2024
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मंगलवार को भाजपा कार्यालय भोपाल में बौद्ध धर्मगुरु भंते शाक्यपुत्र सागर थेरो और भंते राहुलपुत्र ने शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर बौद्ध…
 25 December 2024
इंदौर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान नगर निगम कर्मचारियों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने…
 25 December 2024
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह मंगलवार को शहर में लगे जनकल्याण शिविरों में पहुंचे। उन्होंने लोगों से पूछा कि कोई समस्या तो नहीं है? कलेक्टर ने अफसरों से कहा कि,…
 25 December 2024
भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी द्वारा "इमरजेंसी मेडिकल रूम" का उद्घाटन किया गया। यह सुविधा भोपाल रेल मंडल और अथर्व ज्योति हॉस्पिटल…
 25 December 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार मंगलवार को फिर रिजर्व बैंक के माध्यम से बाजार से पांच हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेगी। यह कर्ज दो हिस्सों में लिया जाएगा। पहला कर्ज ढाई…
 25 December 2024
 भोपाल : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर बुधवार को उनके नदी जोड़ो अभियान के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खजुराहो में देश की…
 25 December 2024
 भोपाल। गुजरात के बाद अब छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा में भी मध्य प्रदेश के बाघ दहाड़ेंगे। राज्य सरकार इन तीनों राज्यों को 15 बाघ देगी। इनमें छत्तीसगढ़ को आठ बाघ (दो…
Advt.