जबलपुर, १३ नवम्बर । बरगी थाना अतंर्गत एनएच ७ तिन्सी फाटक के पास नाकाबंदी कर पिकअप वाहन में अवैध शराब की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ६० पेटी अंग्रेजी शराब और घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन जब्त कर लिया है।
इसी प्रकार गोरखपुर पुलिस ने जलपरी के पास नया गॉव तिराहे के पास रोड किनारे खड़ी शिफ्ट कार में अवैध शराब लेकर जा रहे १ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वहीं उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब और घटना में प्रयुक्त शिफ्ट कार जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बरगी थाना प्रभारी शिवराज सिंह ने बताया कि झलकन दादा का बाड़ा बढ़ई मोहल्ला फूटाताल बेलबाग निवासी १९ वर्षीय जयकुमार गुप्ता, गलगला मंदिर के पास बेलबाग निवासी १८ वर्षीय सुजल खनोटिया और नर्मदा नगर गोहलपुर निवासी १८ वर्षीय राजा श्रीवास तीनों एक पिकअप वाहन में शराब लेकर रमनपुर की ओर से जबलपुर की ओर जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एनएच ७ तिन्सी फाटक के पास नाकाबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक एमपी २० एलए २३७५ का चालक जयकुमार ने गाड़ी रोका फिर पीछे मोड़ने लगा जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया और पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर पीछे डाला में ४० कार्टून रखे हुये २ हजार पाव गोवा विस्की अंगे्रजी शराब जब्त कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर चालक जयकुमार गुप्ता, जिला नरसिंहपुर के गोटेगांव रोड किनारे स्थित एक खेत पर एक व्यक्ति से २२०० रूपये पेटी की दर से उसने २० पेटी तथा सुजल एवं राजा ने १०-१० पेटी शराब, कुल ४० पेटी शराब खरीदने की बात स्वीकार की। पुलिस ने ६० पेटी अंग्रेजी शराब और पिकअप वाहन जब्त कर लिया है। जिसकी कीमत ३ लाख ९० हजार रुपये बताई गई है।
इसी प्रकार गोरखपुर थाना प्रभारी सुश्री सारिका पांडे ने बताया कि युवा भवन के सामने पानी की टंकी के पास सेठीनगर गुप्तेश्वर निवासी २३ वर्षीय गुलशन झारिया और उसका साथी सेठीनगर गुप्तेश्वर निवासी कुक्कू जायसवाल जलपरी के पास गांव तिराहे के पास रोड किनारे खड़ी शिफ्ट कार क्रमांक एमपी २० टी, २०२७ रोड में अवैध शराब रखकर खड़े थे। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर कार से कूदकर भागने लगे, जिसमें से १ आरोपी गुलशन झारिया को गिरफ्तार कर लिया वहीं कुक्कू जायसवाल जंगल का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से १ हजार पाव गोवा विस्की अंग्रेजी शराब और घटना में प्रयुक्त शिफ्ट कार जब्त कर लिया है, जिसकी कीमत १ लाख ३० हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ धारा ३४(२) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामला जांच में लिया है। आरोपी कुक्कू जायसवाल फरार है।