अभिनेत्री श्रुति हासन ने झाड़ू और पोछा लगाने को वर्कआउट करने का एक बेहतर तरीका बताया है। श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो क्लिप साझा किया है जिसके साथ उन्होंने लिखा कि "झाड़ू पोछा दो लेवल के लिए एक सही कसरत है। इस क्लिप में श्रुति मजेदार चेहरे बनाते हुए नजर आ रही हैं।" वहीं, वर्कफ्रंट पर श्रुति की फिल्म 'यारा' जल्द ही एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में विद्युत जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा, केनी बासुमतरी और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे के दिन रिलीज होगी। यह एक क्राइम ड्रामा है जो चार कुख्यात अपराधियों के बीच सच्ची दोस्ती की कहानी पर आधारित है।