शिवराज सरकार का विस्तार मेंदोला, पाठक और शुक्ला को जगह क्यों नहीं? विजया पाठक

Updated on 04-07-2020 09:24 PM

शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया हैं l विस्तार में 28 नए मंत्री बनाए गए हैं l 28 में से 9 मंत्री ज्योतिरादित्य समर्थक है l यानि कहा जा सकता है कि मंत्रिमंडल विस्तार में सिंधिया का पूरा था दबदबा रहा l इस दबदबे के कारण बीजेपी ने अपने कुछ कद्दावर और प्रभावी नेताओं की अनदेखी कर दी l जैसे रमेश मेंदोला, राजेंद्र शुक्ला और संजय पाठक l यह तीनों बीजेपी विधायक पार्टी में वजनदारी रखते हैं और अपने अपने क्षेत्रों में बहुत प्रभावी हैं l जहां तक इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला की बात कही जाए तो मेंदोला पूरे मालवा क्षेत्र में सबसे बड़ा नाम है l मेंदोला जैसे नेता को मंत्रिमंडल में शामिल न करके बीजेपी ने मालवा क्षेत्र को नाराज किया है l बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाले मालवा की इस तरह की बेइज्जती बीजेपी को भारी पड़ेगी l इतना ही नहीं रमेश मेंदोला कैलाश विजयवर्गीय के लिए खास नेता हैं l कहीं ना कहीं कैलाश विजयवर्गीय को भी नाराज किया गया है l इससे पहले मेंदोला मंत्री बनाए जाने के फुल दावेदार मनाए जा रहे थे l दूसरी तरफ विजय राघोंगढ़ से बीजेपी विधायक संजय पाठक का मंत्री ना बनाए जाना चौंकाने वाला फैसला रहा l संजय पाठक का नाम कांग्रेस सरकार की तख्ता पलट में प्रमुखता से छापा रहा l वर्तमान वर्तमान में संजय पाठक का पार्टी और सरकार में वर्चस्व काफी बढ़ा है l कांग्रेस सरकार की गिराने की प्रक्रिया में संजय पाठक का नाम सुर्खियों में रहा l पूरे समय संजय पाठक पार्टी के साथ खड़े दिखे l इतना ही नहीं संजय पाठक आर्थिक रूप से भी पार्टी की काफी मदद करते रहे हैं l पेशे से व्यवसायी होने के कारण पाठक का आर्थिक साम्राज्य भी बहुत फैला है l यही कारण है कि उन्होंने समय समय पर पार्टी की काफी मदद की है l लेकिन शिवराज मंत्रिमंडल में उनकी जगह निश्चित ना होने में ही समझ से परे है l इसके बाद यदि विंध्य क्षेत्र के विधायक राजेंद्र शुक्ला की बात शुक्ला बीजेपी के वरिष्ठ और कद्दावर नेता हैं l पूरे विंध्य क्षेत्र में राजेंद्र शुक्ला का सबसे बड़ा नाम है l इससे पहले भी वे बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं l कहा जा सकता है कि राजेंद्र शुक्ला को मंत्रिमंडल में न लेकर बहुत बड़ी भूल की है l जबकि विंध्य क्षेत्र के अनूपपुर में उपचुनाव होने वाला है l ऐसे समय में राजेंद्र शुक्ला जैसे नेता को लूप लाइन में डालना समझदारी नहीं है l

निश्चित तौर पर शिवराज सरकार का यह मंत्रिमंडल विस्तार बहुत चौंकाने वाला रहा l कहा जा सकता है कि यह पूरा विस्तार सिंधिया को साधने वाला रहा और 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर रहा l इस विस्तार में बीजेपी ने इसके अलावा कुछ भी नहीं देखा l जबकि बीजेपी चाहती तो बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं को जरूर एडजस्ट कर सकती थी l लेकिन उसने ऐसा नहीं किया l विश्वस्त सूत्रों का मानना है कि इस मंत्रिमंडल विस्तार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कम चलने दी है l वह शायद इस विस्तार से खुश ना तो l पार्टी हाईकमान ने पूरी तरह सिंधिया को खुश करने का काम किया है l प्रदेश स्तर पर क्या होना चाहिए क्या नहीं इस पर ध्यान ही नहीं दिया है l खैर जो भी हुआ वह काफी हद तक ठीक नहीं कहा जा सकता l मंत्रिमंडल के गठन में क्षेत्रीय असंतुलन होना बहुत आवश्यक है l वही प्रभावी नेता के वर्चस्व का भी ध्यान रखना जरूरी है l अब देखते हैं कि उपचुनाव के बाद सरकार की क्या स्थिति बनती है l असली कैबिनेट तो उपचुनावों के बाद ही बनेगी l कब तक सबको इंतजार करना होगा l


एडिटर ज़गत विज़न

 


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 December 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में 71 हजार युवाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जॉइनिंग लेटर बांटे। 2024 लोकसभा चुनाव के…
 23 December 2024
पुणे में रविवार रात करीब 1 बजे एक डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचल दिया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 6…
 23 December 2024
उत्तराखंड के ऊंचे हिमालयी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई जगहों पर तापमान माइनस से 10 डिग्री नीचे तक पहुंच गया है।श्रीनगर…
 23 December 2024
UP के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया। पीलीभीत पुलिस और पंजाब पुलिस ने सोमवार तड़के यह ऑपरेशन किया। सभी आतंकी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (…
 23 December 2024
बेंगलुरु के हेब्बल में 39 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुए। ठगों ने उन्हें डरा-धमकाकर 11.8 करोड़ रुपये वसूल लिए। बाद में शक होने पर इंजीनियर…
 21 December 2024
महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव) के नेता और राज्य सभा सांसद संजय राउत के बंगले की रेकी किए जाने का दावा किया गया है। बंगले पर तैनात कर्मचारियों ने शुक्रवार को…
 21 December 2024
एआई इंजीनियर अतुम सुभाष की मां अंजू मोदी ने अपने 4 साल के पोते की कस्टडी के सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने कोर्ट में हेबियस कॉर्पस (बंदी…
 21 December 2024
मणिपुर में जातीय हिंसा के 600 दिन रविवार को पूरे हो जाएंगे। इन 600 दिनों में पहली बार ऐसा हुआ है, जब लगातार एक महीने से राज्य में हिंसा की…
 21 December 2024
देवास में शनिवार तड़के एक घर में आग लग गई। दूसरी मंजिल पर सो रहे पति-पत्नी और दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है…
Advt.