शास इ.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “युवाओं में विधि शिक्षा एवं जागरूकता’ विषय पर गुणवत्ता पाठ्यक्रम का शुभारंभ

Updated on 23-02-2022 07:13 PM

कोरबा  कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं सहयोग से शासकीय इं.वि.पीजी महाविद्यालय कोरबा मेंयुवाओं में विधि शिक्षा एवं जागरूकताविषय पर गुणवत्ता पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ऑनलाईन माध्यम से तथा कलेक्टर कोरबा श्रीमती रानू साहू एवं जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल महाविद्यालय में उपस्थित थे।

 महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर के सक्सेना ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये इस कार्यक्रम की पृष्ठभूमि बताते हुये कहा कि उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार वैल्यू एडेड कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के इस विषय पर मार्गदर्शन प्राप्त होने के पश्चात महाविद्यालय प्रशासन तैयारी करने लगा जिसका परिणाम है कि इस पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है।

       ..शासन उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, कलेक्टर कोरबा श्रीमती रानू साहू एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने इस पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया। शुभारंभ कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ऑनलाइन माध्यम से सम्बोधित करते हुए कहा कि विधिक शिक्षा वर्तमान समय में युवाओं के लिये आवश्यक है। अभी इस प्रकार के कार्यक्रमों का अभाव है निश्चित ही इस कार्यक्रम के प्रारंभ होने से छात्रों को लाभ होगा। छात्रों के विकास के लिये किशोरावस्था मुख्य पड़ाव होता है और इसी आयु में छात्र दिगभ्रमित होते है।

इस प्रकार के शिक्षा से वे सचेत एवं जागरूक बने रहेंगे। उन्होनें पुलिस और महाविद्यालय के संयुक्त कार्यक्रम के लिए शुभकामना प्रेषित किया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कहा कि एक अच्छे पाठ्यक्रम की शुरूआत हो रही है। कलेक्टर कोरबा ने कहा कि आम जनता जन्म से लेकर मृत्यु तक विधि और प्रशासन से जुड़ा रहता है, इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्रायें केवल सैद्धांतिक बल्कि प्रायोगिक रूप में विधि और प्रशासन के विभिन्न जानकारियों से जुड़ सकेंगे। जनता के लिये प्रशासन सरलीकृत हो इस दिशा में भी अध्ययन अध्यापन और विश्लेषण की आवश्यकता है।

        इस पूरे कार्यक्रम के मार्गदर्शक पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कार्यक्रम के शुभारंभ पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि एक नई शुरूआत है। आज के समय में साइबर अपराध और अन्य अपराध से युवा जगत को सचेत होना चाहिये। महाविद्यालय युवाओं का अंतिम पड़ाव होता है और इसके बाद युवा समाज की ओर अग्रसरित होते हैं, अतः महाविद्यालयों में विधि शिक्षा एवं जागरूकता की आवश्यकता सदैव रही है, ताकि जब युवा समाज में जाये तो अपराधों से स्वयं भी सचेत रहे और दूसरों को भी सचेत करें। यह कार्यक्रम 10 दिवस तक पी.जी. कॉलेज में ऑफ लाइन संचालित होगा, इसका प्रसारण ऑनलाईन माध्यम से भी किया जाएगा। पाठ्यक्रम में प्रत्येक छात्र को 30 घंटे का अध्यापन कराया जायेगा तथा विधि शिक्षा एवं जागरूकता से जुड़े विषयों पर जानकारी प्रदान की जायेगी। महाविद्यालय के विधि विभाग के सहायक प्राध्यापकों सुश्री अनुपमा पटेल, सुश्री स्वीटी ठाकुर और पुलिस प्रशासन के सहयोग से पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। पाठ्यक्रम पश्चात् मूल्याकंन में सफल होने पर छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।

        इस शुभारंभ कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालय के 428 छात्र-छात्राओं के साथ कोरबा जिले के सभी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापक ऑनलाईन जुड़े थे। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं 60 छात्र छात्राएं ऑफलाइन उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर कोरबा श्रीमती रानू साहू ने शासकीय इं.वि.पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के. सक्सेना को भारत सरकार के द्वारा प्राप्त जिला हरित पुरूस्कार का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. संजय यादव ने माननीय उच्च शिक्षा मंत्री, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं कार्यक्रम में जुड़े सभी प्राचार्यो, प्राध्यापकों, पुलिस अधिकारियो, छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

       कार्यक्रम के संचालन एवं तकनीकी सहयोग में उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, सहायक प्राध्यापक डॉ. संजय यादव, डॉ. संदीप शुक्ला, सुश्री अनुपमा पटेल, सुश्री स्वीटी ठाकुर और पुलिस विभाग के साथ महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों का सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 April 2025
जशपुरनगर। जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने शुक्रवार को जशपुर के पोड़ी में सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व…
 19 April 2025
सारंगढ़ । काँग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर साहू धर्मशाला में कार्यकर्ता सम्मेलन और परिचय समारोह का आयोजन किया गया,…
 19 April 2025
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में चल रहे प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार-2025 के पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक लोगों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही…
 19 April 2025
अम्बिकापुर। प्रदेश में “मोर दुआर साय सरकार“ महाअभियान पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए आवास प्लस 2.0 का सर्वे जारी है। इस अभियान का…
 19 April 2025
मोहला। छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम देशभर में एक और अवार्ड से सम्मानित होने पर गौरवान्वित हुआ है। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को प्रधानमंत्री कृषि फसल बीमा योजना के अंतर्गत आल ओवर परफॉर्मेंस…
 19 April 2025
जशपुरनगर। मधेश्वर महादेव पहाड़ क्षेत्र एवं मयाली ईको पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने के लिए कलेक्टर रोहित व्यास ने शुक्रवार को परियोजना निर्माण पर परिचर्चा हेतु बैठक आयोजित की। इस बैठक…
 19 April 2025
राजनांदगांव। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के पहचान एवं सर्वेक्षण के लिए चलाए जा रहे मोर दुआर साय सरकार महाभियान के तहत जिला पंचायत सदस्य श्री गोपाल भूआर्य द्वारा…
 19 April 2025
राजनांदगांव । प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के तहत जिला पंचायत सदस्य जागृति चुन्नी यदु द्वारा जनपद पंचायत डोंगरगांव के ग्राम पंचायत माथलडबरी में मंजूषा जोगीराम केंवट का…
 19 April 2025
भिलाई। रेणुका इन्टरटेनमेंट एवं आर के फिल्म के बेनर तले बनने वाली छत्तीसगढी कॉमेडी फिल्म जय-वीरू का शुभ मुहुर्त छॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता रियाज खान के कार्यालय 244 ढिल्लन काम्पलेक्स में…
Advt.