शाहिद कपूर की 'फर्जी 2' की शूटिंग कब होगी शुरू?
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि 'फर्जी 2' इसी साल दिसंबर, 2025 तक में ये फ्लोर पर आ जाएगी। डायरेक्टर राज और डीके फिलहाल 'रक्त ब्रह्मांड' की शूटिंग में बिजी हैं। और वह अपने सभी कमिटमेंट्स को पूरा करने के बाद सीक्वल के लिए प्री-प्रोडक्शन शुरू करेंगे। सोर्सेज ने ये भी बताया है कि
इस वेब सीरीज के लिए शाहिद कपूर के साथ कोर प्लॉटलाइन पर बात हो चुकी है।
'फर्जी 2' कब होगी रिलीज?
सीरीज के दूसरे सीजन में विजय सेतुपति और के के मेनन के बीच तकरार देखने को मिलेगी। रिलीज डेट की बात करें तो वह 2026 का दावा कर रहे हैं।
इस सीरीज में राशि खन्ना, भुवन अरोड़ा और काव्या थापर भी अहम भूमिका में थे। फिलहाल शाहिद कपूर अभी विशाल भारद्वाज की डायरेक्टेड एक गैंगस्टर एक्शन फिल्म 'अर्जुन उस्तारा' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं और यह 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।