नई दिल्ली । टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा उन्हें साक्षात्कार के लिए धमकी देने वाले पत्रकार का नाम भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को नहीं बताएंगे। साहा के अनुसार वह ऐसा कुछ नहीं करना चाहते हैं जिससे किसी के करियर को नुकसान पहुंचे।
इस क्रिकेटर का कहना है कि वह किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहते हैं। साहा ने कहा कि अभी तक बीसीसीआई ने उनसे संपर्क नहीं किया है। साथ ही कहा कि अगर बोर्ड मुझसे पत्रकार के नाम का खुलासा करने के लिए कहेगा तो मैं उनसे कहूंगा कि किसी के करियर को नुकसान पहुंचाने, किसी व्यक्ति को नीचा दिखाने का मेरा इरादा नहीं था।
इसी कारण से ट्वीट में मैंने नाम का खुलासा नहीं किया है। मेरे ट्वीट का उद्देश्य केवल इतना था कि मीडिया में कोई है, जो इस तरह की चीजें करता है। यह सही नहीं था, जो मैं अपने ट्वीट के जरिए बताना चाहता था। जिसने किया है, वह इसे अच्छी तरह से जानता है। मैंने उन ट्वीट को इसलिए पोस्ट किया, क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि खिलाड़ियों को ऐसी चीजों का सामना करना पड़े।
गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम में साहा को नहीं चुने जाने के बाद एक पत्रकार ने उन्हें साक्षात्कार देने के लिए कहा था पर जब साहा तैयार नहीं हुए तो इस पत्रकार ने उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। इस मामले में साहा को दिग्गज खिलाड़ियों का समर्थन मिला था। वहीं पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस मामले में बीसीसीआई प्रमुख से भी हस्तक्षेप को कहा था।