मॉस्को । रूस के दो महीने से जारी हमलों ने यूक्रेन को बर्बादी के कगार पहुंचा दिया है। इस भीषण जंग के बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने चेतावनी दी है कि दुनिया में तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा वास्तविक है। लावरोव ने यह भी कहा कि यूक्रेन के साथ शांति वार्ता जारी रहेगी। रूसी विदेश मंत्री ने आरोप लगाया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अच्छे अभिनेता हैं और बातचीत का नाटक कर रहे हैं। इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्री कुलेबा ने तीसरे विश्वयुद्ध की चेतावनी पर लावरोव पर पलटवार किया है। कुलेबा ने कहा कि लावरोव का बयान यह दर्शाता है कि रूस को हार का अहसास हो गया है। लावरोव ने एक बातचीत में कहा, ‘अगर आप ध्यानपूर्वक देखें और पढ़ें तो जेलेंस्की ने जो कहा है, उसमें आपको हजारों विरोधाभास दिखेंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा वास्तविक है और इसे कम करके नहीं आंका जा सकता है।’ लावरोव ने भरोसा जताया कि रूस और यूक्रेन के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर से यह संघर्ष खत्म होगा। उन्होंने कहा कि इस समझौते की शर्तों को उस समय लड़ाई के दौरान की स्थिति के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।
रूसी विदेश मंत्री ने चेतावनी दी कि पश्चिमी देशों की ओर से यूक्रेन को भेजे जा रहे हथियार रूसी सेना के वैध लक्ष्य होंगे। इससे पहले लावरोव ने कहा था कि अगर तीसरा विश्वयुद्ध होता है तो उसमें खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल होगा और यह विनाशकारी होगा। लावरोव के इस बयान पर यूक्रेन के विदेश मंत्री कुलेबा ने कहा कि रूस ने यूक्रेन का समर्थन करने पर दुनिया को डराने की अंतिम आशा को भी खो दिया है। इस वजह से रूसी विदेश मंत्री तीसरे विश्वयुद्ध की बात कर रहे हैं। कुलेबा ने कहा, ‘इसका केवल ही मतलब है कि रूस को यूक्रेन में हार का अहसास हो गया है। इसलिए दुनिया को यूक्रेन को दिए जा रहे समर्थन को दोगुना करना चाहिए ताकि हम बने रहें और यूरोप तथा वैश्विक सुरक्षा को बनाए रखें।’ इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि यह केवल कुछ समय की बात है जब यूक्रेन की सेना रूस के कब्जा किए हुए सभी इलाकों को मुक्त करा लेगी। जेलेंस्की ने अमेरिकी विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री से मुलाकात के समय यह टिप्पणी की थी।