रोहित बोले- इंग्लैंड से बिंदास क्रिकेट खेलना है:ऑस्ट्रेलिया से जीत पर कहा- सबसे बड़ी बात यही कि कंगारू कम्पटीशन में नहीं

Updated on 27-06-2024 01:29 PM

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि इंग्लैंड से बिंदास क्रिकेट खेलना है। हम फ्री माइंड होकर खेलेंगे, जो आखिरी बार हुआ। उसके बारे में नहीं सोचना चाहिए। गेम में ये बहुत जरूरी होता है कि आप खुले दिमाग से सोचे और डिसीजन ले।

36 साल के भारतीय कप्तान ने कहा कि हमारी वर्ल्ड कप में पुरानी हार के कई फैक्टर्स थे। अभी सभी प्लेयर्स पॉजिटिव सोच रहे है और जो मोमेंटम मिला है, उसे आगे ले जाना चाहते है। इस टूर्नामेंट में अंडर प्रेशर होने के बावजूद हम अच्छा खेले हैं। भारतीय टीम को अंडर प्रेशर होकर खेलने की आदत है।

रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले मीडिया के सवालों के जवाब दिए। टीम 27 जून को इंग्लिश टीम से दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलेगी। 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था।

रोहित के बयान की मुख्य बातें...

  • बांग्लादेश का मैच हमारे लिए परफेक्ट रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले पर कहा कि हम खुलकर खेलेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ मैच हमारे लिए परफेक्टेट था। उसमे सिर्फ एक बल्लेबाज ने 50 किया, लेकिन बाकी ने 20, 30 करते हुए अपना रोल निभाया। जिसका जो रोल था, वो उसने किया। किसी का ये हो सकता है, वह उस दिन 100 रन बनाए। हमारा फोकस व्यक्तिगत प्रदर्शन पर नहीं उनके रोल पर है।
  • मैं चिंतित, क्योंकि ज्यादा देर मैच हुआ तो चार्टर्ड मिस हो जाएगा बारिश के कारण एडवांटेज पर रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ये किसी के लिए एडवांटेज है। मैं इस बात के लिए परेशान हूं कि अगर ज्यादा देर तक मैच चलेगा, तो हमें रात की चार्टर्ड फ्लाइट मिस करनी पड़ेगी, हालांकि ये वेस्टइंडीज क्रिकेट और ICC की समस्या है। हम हर परिस्थिति के लिए तैयार रहेंगे। ऐसा नहीं कि ये पहली बार हुआ है।
  • ऑस्ट्रेलिया से जीतकर हमारा कॉन्फिडेंस बढ़ा ऑस्ट्रेलिया से जीत पर टेक अवे पूछे जाने पर रोहित ने हंसते हुए कहा कि सबसे बड़ा टेक अवे है कि आस्ट्रेलिया टीम अब इस वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है। ऑस्ट्रेलिया से जीतने के बाद हमारी टीम का कॉन्फिडेंस बढ़ा।
  • हमें कंडीशन के हिसाब से खेलना है विराट और पंत के एक जैसे शॉर्ट पर आउट होने के सवाल पर रोहित ने कहा- हमें कंडीशन के हिसाब से खेलना होता है। आपको लग सकता है कि बार बार कंडीशन की बोरिंग बात कर रहा। हम उन खिलाड़ियों के व्यक्तिगत फैसले पर भरोसा करते हैं। वो रिवर्स स्वीप करना चाहते हैं या मारना चाहते हैं। जब मैच ऑन होता है तो उस समय ज्यादा चर्चा नहीं होती है क्योंकि काफी नियम है। समय ज्यादा होने पर फाइन लगता है। आज अभ्यास हुआ तो उसमे चर्चा करेंगे। शिवम दुबे ने ज्यादा गेंद नहीं फेंकी है लेकिन वह बढ़िया गेंदबाज हैं।

भारत इस वर्ल्ड कप में अजेय, रोहित टॉप स्कोरर
रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के टॉप स्कोरर हैं। वे 6 मैचों में 2 फिफ्टी के सहारे 191 रन बना चुके हैं। इन पारियों में रोहित का स्ट्राइक रेट 159.16 रहा है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अजेय रही है। टीम ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं और सभी जीते हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
 10 January 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
 10 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
 10 January 2025
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
 10 January 2025
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
Advt.