राजस्व मंत्री ने कोरबा पुराना बस स्टैंड में किया होलिका दहन

Updated on 19-03-2022 07:37 PM

कोरबा  छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा पुराना बस स्टैंड में होलिका दहन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधिवत पूजन पश्चात बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के साथ होलिका दहन कर शालीनता के साथ होली पर्व मनाने की अपील करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर कोरबा अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, सुभाष अग्रवाल, छेदीलाल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल एवं विभिन्न समाज के प्रबुद्ध गणमान्य उपस्थित रहे। 

          कोरोना काल में होली का रंग फीका पड़ गया था, लेकिन इस बार की होली में उत्साह और उमंग कई गुना ज्यादा है। इसकी एक खास वजह कोरोना संक्रमण का शिथिल हो जाना है। रंगो का त्यौहार होली पर्व के एक दिन पहले गुरूवार को होलिका दहन का उत्साह देखने का मिला।

जगह-जगह होलिका का दहन किया गया। खास तौर पर इस मौके पर बच्चों की भागीदारी अधिक रही। पूर्व में खुशियां बिखेरते हुए शाम से ही चेहरे में रंग गुलाल लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है।

          शुक्रवार को पूरे दिन रंगों की बरसात के साथ फाग गीतों की सरगर्मी से महफिल महपिुल नगाड़ों की धुन में जमी रहेगी। फागुनी वासंती रंग लेकर आई होली उत्सव से लोगों में जमकर मस्ती का माहौल देखा जा रहा है।

 ढोल नगाड़ों डीजे के साथ फाग गीतों की चौतरफा गूंज सुनाई दे रही रही है, होलिका दहन के दौरान लोगों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाए और डीजे ढोल नगाड़े की थाप पर फगुआ गीत गाते हुए जमकर मौज मस्ती की। आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ लोग खुलकर एक-दूसरे से मिले। जब तक होलिका जलती रही मस्ती, उल्लास और हंसी ठिठोली का दौर चलता रहा।

        शहरी क्षेत्र के अलाव उपनगरीय क्षेत्र दीपका, बांकीमोंगरा, करतला, चैतमा, पाली, पसान, तुमान, मोरगा, जमनीपाली, बालको में भी होली उत्सव का उत्साह देखा जा रहा है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 05 May 2025
सारंगढ़ बिलाईगढ़ । छत्तीसगढ़ राज्य गो सेवा आयोग अध्यक्ष विशेषर पटेल के द्वारा सारंगढ़ प्रवास के दौरान दिए गए निर्देश पर अमल करना जिले के कृषि अधिकारी ने शुरू किया है।…
 05 May 2025
रायपुर। मुख्यमंत्री साय सोमवार को सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत अचानक सक्ती जिले के ग्राम करिगांव पहुंचे। उन्होंने गांव में पीपल के पेड़ के नीचे खाट पर बैठकर चौपाल…
 05 May 2025
रायपुर। मुख्यमंत्री साय ने सोमवार को सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत सक्ति जिले के ग्राम करिगांव का दौरा किया। यहां उन्होंने पीपल के वृक्ष के नीचे खाट पर बैठकर चौपाल लगाई।…
 05 May 2025
धमतरी । छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा अनुसार संवाद से समाधान तक सुशासन तिहार अभियान शुरू किया है। तीन चरणों में चलने वाले इस अभियान के पहले…
 05 May 2025
जगदलपुर। कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने कहा कि स्कूली बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को उभारने और निखारने के लिए समर कैंप का आयोजन सकारात्मक पहल है। जिससे बच्चे खेलकूद, गीत-संगीत,…
 05 May 2025
अम्बिकापुर। कलेक्टर विलास भोसकर की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक हुई। उन्होंने सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की…
 05 May 2025
बिलाईगढ़। राज्य सरकार की सुशासन तिहार योजना के तहत राजस्व मंत्री एवं खेल मंत्री टंकाराम वर्मा ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के भटगांव नगर पंचायत में एसडीएम लिंक कोर्ट और कानूनगो शाखा का…
 05 May 2025
रायपुर। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर आमजन से जुड़े संवेदनशील मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर पंचायत एवं नगरीय निकाय संवर्ग…
 05 May 2025
रायपुर। सुशासन तिहार के तहत ‘संवाद से समाधान’ की भावना के साथ आकस्मिक दौरे पर जांजगीर पहुंचे मुख्यमंत्री साय ने नव-निर्मित तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। अंग्रेजी शासन काल में…
Advt.