नई दिल्ली। फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी रेनो ने सोमवार को घरेलू बाजार में 4.16 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर बीएस-6 इंजन के साथ अपने एंट्री लेवल हैचबैक क्विड के नए आरएक्सएल मॉडल को कार बाजार में उतार दिया है। कार निर्माता ने यह भी घोषणा की कि क्विड की देश में 3.5 लाख यूनिट बिक्री हो चुकी है। रेनो इंडिया ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नया क्विड आरएक्सएल दो वेरिएंट्स, एमटी और एएमटी में आएंगे, जिनकी कीमत क्रमशः 4.16 लाख रुपए और 4.48 लाख रुपए है।
रेनो इंडिया ऑपरेशंस के कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटराम मामिलपल्ले ने कहा, रेनो क्विड का वैश्विक लॉन्च भारत में हुआ था और ग्रुप रेनो की महत्वाकांक्षाओं में इस देश की महत्वपूर्ण भूमिका को प्रदर्शित किया। भारत में हमारी प्रगति में इसका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 3.5 लाख से अधिक क्विड परिवारों के साथ, हम इस विश्वास के लिए अभिभूत और आभारी हैं कि हमारे ग्राहकों ने ब्रांड रेनो में सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया। यह मॉडल हमारे लिए गेम चेंजर बना रहा है। रेनो का दावा है कि क्विड कार के 98 प्रतिशत लोकलाइजेशन के कारण कार की लागत कम आती है। रेनो अपने ग्राहकों के लिए कई ऑफर पेश कर रही है। जिनमें बाई नाऊ पे लेटर योजना भी शामिल है, जिसके तहत ग्राहक रेनो की कोई भी कार आज ही खरीद सकते हैं और खरीदने के तीन महीने बाद से वे अपनी ईएमआई का भुगतान शुरू कर सकते हैं। इस ऑफर का लाभ डीलरशिप, रेनॉल्ट इंडिया की वेबसाइट या माय रेनॉल्ट ऐप पर लिया जा सकता है। कंपनी की तरफ से दी जा रही अन्य योजनाओं में 8.25 फीसदी की विशेष दर पर नकद छूट, एक्सचेंज ऑफ़र और लोन की सुविधाएं शामिल हैं।