गुना। कॉलेज के लिए आवंटित सरकारी जमीन से पुलिस प्रशासनिक अफसरों को कब्जा हटाना महंगा साबित हो गया कब्जा हटाने के दौरान अफसरों को रोकने के लिए पहले गाली गलौज झगड़े पर उतारू दंपति ने बाद में कीटनाशक पीकर अफसरों पर दबाव डालने का प्रयास किया।जहर पीने के बाद दंपत्ति अस्पताल जाने को भी तैयार नहीं थे,उनके परिजन भी लड़ाई झगड़े पर आमादा रहे।हालांकि बच्चों के रोते बिलखते व पुलिस की बर्बरता पूर्ण पिटाई के फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश के सीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आधी रात्रि को जिले के कलेक्टर एसपी का तबादला कर दिया।
बताया जाता है कि गुना के कैंट थाना क्षेत्र के जगनपुर में सरकारी जमीन मॉडल कॉलेज बनाने के लिए शिक्षा विभाग को आवंटित की गई थी पूर्व में इस जमीन पर दो बार कब्जा हटाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी,सूत्र बताते हैं कि भू-माफिया डॉन गब्बू पारदी का इस भूमि पर बरसों से कब्जा है,उसके द्वारा एक अहिरवार परिवार को बटाई पर यह भूमि दे दी गई थी विगत दिवस जब पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर कब्जा हटाने पहुंची तो विवाद उत्पन्न हो गया इसी के चलते दंपत्ति ने जहर खा लिया हालांकि उनकी हालत में काफी सुधार है और वह जिला चिकित्सालय में भर्ती है गुना पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त दंपती सहित भू माफिया डॉन गब्बू पारदी सहित अन्य पर शासकीय कार्य में बाधा वअन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस की बर्बरता पूर्ण पिटाई व कीटनाशक पीने की खबरों ने शासन को हिला दिया रातों रात कलेक्टर एसपी का तबादला भोपाल लूप लाइन कर 26 वीं वाहिनी कमांडेंट राजेश सिंह को गुना एसपी बनाया है।