बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीडिया पर अपने विचार शेयर करती रहती हैं। अब रवीना टंडन को अपने बचपन का बर्थडे याद आ गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। यह फोटो रवीना के बचपन की है, जिसमें वह वह अपने परिवार संग बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अब कहने को वो सिर्फ एक फोटो है लेकिन रवीना ने उस फोटो के जरिए बताया कि समय कैसे बदल जाता है। उन्होंने बताया कि तब और अब में क्या अंतर आ गया है। अब बर्थडे बिल्कुल अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट किया जाता है। उनकी इस फोटो में रवीना, उनकी मां, मौसी और बुआ नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ रवीना ने कैप्शन लिखा कि पहले बर्थडे पार्टी कितनी सिंपल होती थीं। बस पार्सल्स को पास करना, चटनी वाले सैंडविच और वैफर्स खाना। फोटो में मैं केक कांटने जा रही हूं। अब ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। फोटो में रवीना का लुक भी सभी का दिल जीत रहा है। बता दें कि रवीना टंडन 90 के दौर की एक बड़ी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वही, अब वह फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आ सकती हैं।