राशिद खान को आया भारी गुस्सा, रन भागने से मना किया तो अपने ही प्लेयर को 'मारा बल्ला'

Updated on 25-06-2024 02:42 PM
किंग्सटाउन: हमेशा मुस्कुराते रहने वाले राशिद खान को गुस्सा बेहद कम आता है, लेकिन जब आता है तब अंदर का 'पठान' जाग जाता है। टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ करो या मरो के मैच में वह अपना आपा खो बैठे। राशिद का गुस्सा इतना तेज था कि उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी करीम जनत पर बल्ला फेंक दिया। घटना सुपर-8 राउंड में ग्रुप-1 के आखिरी मैच की है। सेंट विंसेंट के अर्नोस वेले ग्राउंड में बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान का 20वां ओवर जारी था। टीम 5 विकेट पर 107 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। क्रीज पर राशिद खान मौजूद थे, जो समझ रहे थे कि इतने रन बांग्लादेश के लिए कम पड़ सकते हैं।

करीम जनत ने आखिरी ओवर फेंकने आए तंजीम हसन साकिब की पहली गेंद पर सिंगल के साथ राशिद खान को स्ट्राइक दी। अपनी आक्रामक बैटिंग स्टाइल के लिए मशहूर राशिद ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया। तीसरी गेंद पर उन्होंने स्नेक शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद मिस हिट हो गई और मिड-विकेट बाउंड्री की ओर जाने की बजाय, कवर्स के ऊपर ही गिर गई। इस बीच राशिद ने एक रन भागा और वह वापस स्ट्राइक के लिए दूसरा रन दौड़ना चाहते थे, लेकिन करीब जनत ने उन्हें वापस भेज दिया, जिससे भड़के राशिद खान वापस भागते समय अपना बल्ला जमीन पर पटक देते हैं। वह अपने पार्टनर को अपनी नाराजगी बता रहे थे।

राशिद खान की इस हरकत से दर्शक दंग रह गए। जनत ने स्थिति को शांत करने की कोशिश करते हुए राशिद से बातचीत की, लेकिन कप्तान जनत की इस हरकत से बेहद नाराज दिखे और गुस्से से तमतमाकर वापस चले गए। दोनों के बीच इस टकराव के बावजूद करीम जनत छह गेंद में सात रन बनाने में सफल रहे. पारी की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर राशिद खान ने अफगानिस्तान का स्कोर निर्धारित 20 ओवर्स में 115 रन पर पहुंचाया। राशिद 10 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद लौटे।

बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद और रिशाद हुसैन ने धारदार गेंदबाजी की। रिशाद हुसैन ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। पावरप्ले अफगानिस्तान के पक्ष में नहीं रहा और पहले छह ओवरों में केवल 27 रन बने। टॉप ऑर्डर में तूफानी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज 55 गेंदों में 43 रन की सुस्त पारी खेलकर टॉप स्कोरर रहे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
 10 January 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
 10 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
 10 January 2025
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
 10 January 2025
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
Advt.