राशिद बतौर कप्तान टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे सफल गेंदबाज:अफगान गेंदबाजों के सामने बिखरी न्यूजीलैंड

Updated on 08-06-2024 05:22 PM

टी-20 वर्ल्ड कप का 14वां मुकाबला रोमांच से भरा था। अफगानिस्तान ने पहली बार न्यूजीलैंड को चारो खाने चित किया और टी-20 वर्ल्ड कप की अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने 103 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की। इस दौरान दोनों को कई जीवनदान भी मिले। जादरान तीन बार आउट होने से बचे। दूसरी इनिंग में अफगान गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को उभरने का मौका ही नहीं दिया और 75 पर ऑलआउट कर मैच जीत लिया।

1. गुरबाज को मिला जीवनदान, बॉल लगी पर बेल्स नहीं गिरीं

न्यूजीलैंड के गेंदबाज मिचेल सैंटनर ने चौथे ओवर में रहमनुल्लाह गुरबाज को फुल लेंथ बॉल फेंकी। गुरबाज के बल्ले का किनारा लगा और गेंद लेग स्टंप को छूते हुए कीपर को चकमा देकर निकल गई। न्यूजीलैंड की अपील पर रीप्ले में देखा गया कि गेंद विकेट पर लगी, लेकिन बेल्स न गिरने की वजह से गुरबाज आउट होने से बच गए।\

2. एक ही बॉल पर दो बार रनआउट होने से बचे जादरान
अफगानिस्तान की इनिंग के 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर दूसरे छोर पर खड़े जादरान दो बार रनआउट होने से बचे। लॉकी फर्ग्यूसन ने गुरबाज को गुद लेंथ बॉल फेंकी, जिस पर गुरबाज ने सीधा शॉट खेला। गेंद फर्ग्यूसन के पैर के नीचे से निकलते हुए विकेट पर लगी। इस समय दूसरे छोर पर खड़े जादरान क्रीज से बाहर थे।

इसके बाद फर्ग्यूसन मुड़े और उन्होंने गेंद को वापस विकेट में लगाकर स्टंप्स निकाल लिया। इस दौरान जादरान क्रीज पार करने की कोशिश कर रहे थे। रीप्ले में देखा गया कि न ही गेंद फर्ग्यूसन के पैर से छुई थी और न ही जब उन्होंने स्टंप्स निकाले तो जादरान क्रीज से बाहर थे। इस तरह जादरान को जीवनदान मिला।

3. केन विलियमसन के हाथों से निकली गेंद, जादरान दूसरी बार बचे
अफगानिस्तान की इनिंग के 10वें ओवर में फर्ग्यूसन ने चौथी गेंद फुल टॉस की। जादरान ने मिड ऑफ की तरफ शॉट लगाया। गेंद फील्डर केन विलियमसन से काफी दूर थी। हालांकि, उन्होंने ऊंची छलांग लगाई और गेंद उनके हाथों से छूते हुए पीछे निकल गई। जादरान को 25 रन पर एक और जीवनदान मिला।

4. न्यूजीलैंड को बिना खाता खोले लगा पहला झटका
160 का टागरेट चेज करने के लिए न्यूजीलैंड के फिन एलन और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर उतरे। अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी ने मिडिल स्टंप पर फुल लेंथ गेंद फेंकी। हलकी टर्न के चलते गेंद फिन के बैट के पास से निकली और लेग स्टंप में जाकर लगी। फिन कदमों का इस्तेमाल नहीं कर पाए और डक पर आउट हो गए। टीम का स्कोर 0 रन पर 1 विकेट हो गया।

1. अफगानिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप में चौथी सबसे बड़ी जीत
अफगान गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 75 रन पर ऑलआउट कर दिया। टीम ने 84 रन से मुकाबला जीता। यह अफगानिस्तान टीम की टी-20 वर्ल्ड कप में चौथी सबसे बड़ी जीत रही। उन्होंने साल 2021 में हुए वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 130 रन से जीत हासिल की थी। इसी वर्ल्ड कप के पिछले मैच में टीम ने युगांडा को 125 रन से हराया था।

2. टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का दूसरा सबसे छोटा टोटल
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड 15.2 ओवर में 75 पर धराशायी हो गई। यह न्यूजीलैंड टीम का टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरा सबसे छोटा टोटल रहा। इससे पहले 2014 में टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 60 रन बनाए थे। टीम का रिकॉर्ड एशियाई टीमों के खिलाफ काफी खराब रहा है। 2009 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड पाकिस्तान के खिलाफ 99 और श्रीलंका के खिलाफ 110 रन ही बना सकी थी।

3. टी-20 वर्ल्ड कप में 4-4 विकेट लेने वाली तीसरी जोड़ी
टी-20 वर्ल्ड कप में अभी केवल तीन ही गेंदबाजों की जोड़ी ऐसी हैं, जिन्होंने एक इनिंग में 4-4 विकेट लिए हैं। 2007 में पाकिस्तान के उमर गुल और शाहिद अफरीदी ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 4-4 विकेट लिए थे। वहीं, अफगानिस्तान के ही मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने 2021 में स्कॉटलैंड से हुए मैच में यह कारनामा किया था। मुजीब ने उस मुकाबले में 5 विकेट चटकाए थे। इस मैच के साथ ही राशिद और फारूकी का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है।

4. टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे सफल गेंदबाज रहे राशिद
टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर गेंदबाज राशिद खान एक मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए इस मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं, इससे पहले 2007 में न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी ने भारतीय टीम के खिलाफ 20 रन देकर 4 विकेट लिए थे। पाकिस्तान के जीशान मकसूद ने भी 2021 वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ हुए मैच में ऐसा किया था।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
 10 January 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
 10 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
 10 January 2025
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
 10 January 2025
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
Advt.