रायपुर, । कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस तीन दिसम्बर के अवसर पर सर्वोत्तम दिव्यांग कर्मचारी, दिव्यांग सर्वोत्तम नियोक्ता, सर्वोत्तम स्वैच्छिक संस्था और दिव्यांगजनों के लिए कार्य कर रहे सर्वोत्तम जिला को निशक्तजन राज्य स्तरीय पुरस्कार दिये जाएंगे। इस हेतु 17 नवम्बर तक इच्छुक दिव्यांगजनों, नियोक्तों, स्वैच्छिक संस्थाओं तथा दिव्यांगजनों के लिए कार्य कर रहे सर्वोत्तम जिला से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय उपसंचालक समाज कल्याण विभाग कक्ष क्रमांक 46,47 में जमा किये जा सकते है। अधिक जानकारी के लिए समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री संतोष टोप्पो से मोबाईल नंबर 7089545604 पर संपर्क किया जा सकता है।