अंकारा । दूसरों को इंतजार कराने वालों को जब किसी का इंजतार करना पड़ता तो कैसा लगता है यह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमार पुतिन से बेहतर कौन समझ सकेगा। दरअसल, यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ईरान दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन से भी उनकी मुलाकात होनी थी। हालांकि, एर्दोआन से मुलाकात से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को असहज की स्थिति का सामना करना पड़ा। 19 जुलाई को एर्दोआन से बातचीत से पहले पुतिन 50 सेकंड तक इंतजार करते रहें।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुतिन उस कमरे में दाखिल होते हैं, जहां तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन से उनकी औपचारिक मुलाकात होनी थी, लेकिन उनका अभिवादन करने के लिए वहां कोई नहीं था। इस कमरे में दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के लिए कुर्सियां लगी थीं। पुतिन अपनी कुर्सी के सामने खड़े हो जाते हैं और एर्दोआन का इंतजार करने लगते हैं।
50 सेकंड तक पुतिन काफी बेचैन दिखे। वह अपने हाथों को बांधकर खड़े हो गए। कभी वह कुर्सियों को देख रहे थे तो कभी फर्श की तरफ। इस दौरान वह स्थिर खड़े ना होकर काफी हिल-डुल रहे थे और मुंह हिला रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही एर्दोआन कमरे में दाखिल हुए, पुतिन ने दोनों हाथ उठाकर राहत की सांस ली। एर्दोआन, पुतिन को देखकर मुस्कुराए और गर्मजोशी से हाथ मिलाते हुए कहा, हैलो, कैसे हैं आप, अच्छे?
दरअसल पुतिन आधिकारिक बैठकों से पहले वैश्विक नेताओं को इंतजार कराने के लिए जाने जाते हैं। वह कई मौकों पर कुछ नेताओं को कई घंटों तक इंतजार करवा चुके हैं। मिडल ईस्ट के एक वरिष्ठ संवाददाता जॉयस करैम ने ट्वीट कर कहा, यह एर्दोआन के लिए स्वीट पेबैक है। 2020 में पुतिन ने उन्हें दो मिनट तक इंतजार कराकर अपमानित किया था। तुर्की की मीडिया का अंदेशा है कि यह 2020 में मॉस्को में हुई घटना का बदला हो सकता है।