पूरन बने टी-20 इंटरनेशनल में विंडीज के टॉप स्कोरर:त्रिनिदाद के स्टेडियम पर ट्रॉफी प्रजेंट करने पहुंचे सुनील नरेन

Updated on 13-06-2024 02:34 PM

टी-20 वर्ल्ड कप में 12 साल बाद हुए वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के मुकाबले को एक बार फिर वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टॉप-8 में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने पहले 6 ओवर में 4 विकेट खो दिए थे। हालांकि, रदरफोर्ड की 68 रन की पारी की बदौलत टीम ने 150 का टारगेट दिया।

वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और गुडाकेश मोती की शानदार गेंदबाजी के चलते कीवी टीम 20 ओवर में 136 रन ही बना सकी और विंडीज को 13 रन से जीत मिली। इस मैच में निकोलस पूरन ने 17 रन की पारी खेली, उन्हें डेवोन कॉन्वे ने शानदार कैच लेकर पवेलियन भेजा। इसी के साथ पूरन टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के टॉप स्कोरर बन गए। उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा।

मैच में बने मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स...

1. सुनील नरेन ने त्रिनिदाद के स्टेडियम में ट्रॉफी प्रजेंट की
वेस्टइंडीज के लिए 500 से ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले सुनील नरेन ने 12 साल बाद हुए वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में ट्रॉफी प्रजेंट की। दरअसल, त्रिनिदाद के ब्रायन लारा एकेडमी में टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मैच खेला गया। पहले मैच में सुनील नरेन ट्रॉफी प्रेजेंट करने पहुंचे। इस मैच को विंडीज ने अपने नाम किया।

2. कॉन्वे ने पूरन का शानदार कैच लिया
वेस्टइंडीज की इनिंग के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर निकोलस पूरन अपना विकेट गंवा बैठे। टिम साउदी ने पूरन को शॉर्ट बॉल की। पूरन के बल्ले से लगकर गेंद पीछे की ओर उछल गई। कीपर डेवोन कॉन्वे ने दौड़ लगाई और लड़खड़ाते हुए शानदार कैच पकड़ा। इसके बाद तीसरे अंपायर की ओर से चेक किया कि गेंद कैमरा वायर्स से तो नहीं लगी है और पूरन को आउट करार दिया गया।

3. फिन एलन का 6वें ओवर की पहले गेंद पर कैच छूटा
पावरप्ले का आखिरी ओवर अल्जारी जोसेफ ने डाला। पहली ही गेंद पर फिन एलन को जीवनदान मिला। जोसेफ ने एलन को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी। फिन ने पॉइंट की दिशा में शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन बैट का बाहरी किनारा लगने से गेंद ऊंची उछल गई। कवर पर फील्डिंग कर रहे शेरफेन रदरफोर्ड ने पॉइंट की दिशा में दौड़ लगाई, लेकिन वह गेंद से आगे निकल गए और कैच मिस कर गए। इसके बाद एलन ने 26 रन की पारी खेली।

4. रसेल ने मिस किया फिलिप्स का रनआउट
न्यूजीलैंड की पारी के 17वें ओवर की पांचवी गेंद पर आंद्रे रसेल ने ग्लेन फिलिप्स का रनआउट मिस किया और साथ ही एक अतरिक्त रन भी दिया। रसेल ने फिलिप्स को शॉर्ट बॉल की। फिलिप्स ने डीप कवर पॉइंट पर शॉट खेला। पहला रन पूरा करने के बाद फिलिप्स और सैंटनर दूसरे रन के लिए असमंजस में थे। कवर के फील्डर ने गेंदबाज रसेल को बॉल थ्रो की, लेकिन रसेल उसे पकड़ने में नकामयाब रहे और फिलिप्स से भिड़ गए। मिसफील्ड के चलते फिलिप्स और सेंटनर ने दूसरा रन आसानी से पूरा किया।

मैच में बने रिकॉर्ड्स...

1. पूरन बने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विंडीज प्लेयर
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के मुकाबले में कीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 17 रन की पारी खेली। इसके साथ उन्होंने टी-20 में अपने 1900 रन पूरे किए। वह टी-20 में वेस्टइंडीज के टॉप स्कोरर भी बन गए। उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा। क्रिस गेल 79 मैचों में 1899 रन के स्थान दूसरे स्थान पर हैं।

2. 6वें स्थान पर रदरफोर्ड ने बनाया टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सर्वाधिक स्कोर
वेस्टइंडीज की टीम पावरप्ले में 4 विकेट गंवा चुकी थी। 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर पांचवा विकेट गिरने के बाद 6वें स्थान पर शेरफेन रदरफोर्ड बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने टीम को संभाला और 68 रन की पारी खेली। यह टी-20 वर्ल्ड कप में 6वें या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी का दूसरा सर्वाधिक स्कोर रहा। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के कैमरन वाइट ने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 85 रन बनाए थे।

​​​​3. टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने बनाया पावरप्ले का तीसरा सबसे छोटा स्कोर
टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले में विंडीज की खराब शुरुआत हुई। टीम ने पावरप्ले में 23 रन बनाकर 4 विकेट गंवा दिए। टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अपना तीसरा सबसे छोटा पावरप्ले स्कोर बनाया। 2012 में श्रीलंका के खिलाफ उनका सबसे खराब प्रदर्शन रहा था। उस मैच में टीम ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 12 रन बनाए थे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
 10 January 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
 10 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
 10 January 2025
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
 10 January 2025
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
Advt.