कोरिया। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने आज यहां बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2020.21 में प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा 14 जुलाई को प्रातः 10ः30 बजे से निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने अभी तक प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं किया है वे आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के कार्यालय से कार्यालयीन समय पर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। कोविड 19 को देखते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा दिवस को अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर आना होगा।