भिलाई। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी प्रशांत कुमार ठाकुर को दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव का तबादला राजधानी रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में किया गया है। इसी प्रकार रायपुर के एसएसपी आरिफ शेख को उप महानिरीक्षक ईओडब्ल्यू व एसीबी जिम्मा सौपा गया है। टीआर कोशामा को सरजुगा का एसपी बनााया गया है। इंदिरा कल्याण एलेसेला को बलौदाबाजार का नया एसपी बनाया गया है। रामकृष्ण साहू बलरामपुर एसपी, बालाजी राव सोमावार जशपुर एसपी, सिद्धार्थ तिवारी को कोंडागांव एसपी बनाया गया है। सरगुजा एसपी आशुतोष सिंह को 4 थी वाहिनी रायपुर का सेनानी बनाया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत दुग जिला पुलिस की कमान अब प्रशांत कुमार ठाकुर संभालेंगे। पुलिस अधीक्षक के रूप में ठाकुर की यह चौथे जिले में पदस्थापना है। इसके पहले जशपुर, बेमेतरा और भाठापारा बलौदाबाजार जिले में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर निवासी प्रशांत कुमार ठाकुर का ससुराल भिलाई शहर में है। पूर्व में वे सीएसपी सिविल लाइन रायपुर व सिटी कोतवाली रायपुर, एएसपी रायपुर ग्रामीण, दुर्ग ग्रामीण तथा रायपुर व दुर्ग शहर के अलावा कवर्धा एटीएस की जवाबदारी संभाल चुके हैं।