ओटावा । कनाडा के ओटावा में शुक्रवार रात कोविड-19 पाबंदियों का विरोध कर रहे कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोरोना पाबंदियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले समूह ‘फ्रीडम फाइटर्स कनाडा’ द्वारा आयोजित ‘रोलिंग थंडर’ नामक रैली के दौरान कुछ ट्रक पार्लियामेंट हिल की ओर जाने की कोशिश कर रहे थे।
ओटावा पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि प्रदर्शनकारियों को लंबे समय तक प्रदर्शन नहीं करने दिया जाएगा। शुरुआत में विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन शाम को पुलिस ने शहर में घुसने की कोशिश कर रहे एक बड़े काफिले को चेतावनी दी देखते ही देखते सैंकड़ों प्रदर्शनकारी संसद के बाहर खड़े ट्रकों के पास जमा हो गए।
पुलिस ने ट्रकों के पास जाने से रोकने की कोशिश के तहत हल्का लाठीचार्ज करते हुए भीड़ को पीछे ढकेला और कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया।