नई दिल्ली। पियाज्जो इंडिया अपने दो स्कूटर्स वेस्पा वीएक्सएल और एसएक्सएल को नए अवतार में लेकर आया है। कंपनी के अन्य स्कूटर्स की तरह 2020 वेस्पा वीएक्सएल और 2020 एसएक्सएल भी 125सीसी और 150सीसी इंजन ऑप्शन में उपलब्ध हैं।वेस्पा वीएक्सएल और एसएक्सएल फेसलिफ्ट स्कूटर्स में नए बीएस6 कम्प्लायंट इंजन के साथ कॉस्मेटिक अपग्रेड्स और नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। वेस्पा के दोनों नए स्कूटर्स को कंपनी की वेबसाइट से 1 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है। इनकी खरीदारी पर वेस्पा 2 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स भी दे रहा है।
वेस्पा वीएक्सएल और एसएक्सएल फेसलिफ्ट स्कूटर्स पहले की तरह मोनोकॉक स्टील बॉडी और 5-स्पोक अलॉय वील्ज के साथ रेट्रो इटैलियन स्टाइलिंग में आए हैं। अपडेटेड मॉडल्स में नई एलईडी हेडलाइट और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट दी गई हैं।साथ ही स्कूटर्स में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, बूट लाइट, अजस्टेबल रियर सस्पेंशन दिए गए हैं। फ्रंट में टेलेस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स सस्पेंशन है। अपडेटेड वेस्पा वीएक्सएल और एसएक्सएल स्कूटर में बीएस6 कम्प्लायंट इंजन दिए गए हैं। एसएक्सएल 125 और वीएक्सएल 125 में 124.45सीसी, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 9.9एचपी की पावर और 9.6एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं,एसएक्सएल 150 और वीएक्सएल 150 स्कूटर्स में 149.5सीसी, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 10.5एचपी की पावर और 10.6एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन सीवीटी ऑटोमैटिक यूनिट से लैस हैं।
वेस्पा वीएक्सएल और एसएक्सएल स्कूटर्स के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। 125सीसी स्कूटर्स सीबीएस(कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) और 150सीसी वाले स्कूटर्स एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस हैं। अपडेटेड एसएक्सएल और वीएक्सएल स्कूटर्स को महीने के आखिर में लांच किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि इन नए स्कूटर्स को डीलरशिप पर भेजना शुरू कर दिया गया है। ये स्कूटर देश भर में कंपनी की डीलरशिप पर मिलेगा। पियाज्जो ने अभी इन अपडेटेड स्कूटर्स की कीमत की घोषणा नहीं की है। हालांकि, वीएक्सएल 150 के मौजूदा मॉडल की कीमत 1.21 लाख और एसएक्सएल 150 की कीमत 1.25 लाख रुपये है। वहीं,वीएक्सएल 125 और एसएक्सएल 125 स्कूटर्स के मौजूदा मॉडल के दाम क्रमश: 1.08 और 1.12-1.14 लाख रुपये के बीच हैं।