क्रिकेट फैन से भिड़े पाकिस्तानी पेसर हारिस:बोले- ये इंडियन होगा, फिर सफाई दी- फैमिली को बुरा-भला कहा तो माकूल जवाब दूंगा

Updated on 19-06-2024 01:29 PM

वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ अमेरिका में एक क्रिकेट फैंन से भिड़ गए। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में हारिस कहते दिख रहे हैं कि ये इंडियन होगा। फैन और हारिस रउफ में हाथापाई होते-होते बची।

वीडियो वायरल होने के बाद हारिस ने सोशल मीडिया पर सफाई दी। उन्होंने कहा, "लोग हमारा समर्थन और आलोचना करें, लेकिन अगर बात पेरेंट्स और फैमिली पर आई तो माकूल जवाब देने से हिचकूंगा नहीं।"

फैन ने हारिस से कहा- सिर्फ एक फोटो मांगी थी
वीडियो में हारिस की पत्नी मुजना मसूद मलिक उन्हें रोकने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन रऊफ हाथ छुड़ाकर फैन से लड़ने पहुंच जाते हैं। रऊफ ने कहा कि ये जरूर इंडियन होगा। इस पर फैन ने कहा कि वो पाकिस्तानी है।

जब ये घटना हुई, तब हारिस पत्नी के साथ होटल के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान फैन ने कुछ कमेंट किया और हारिस दौड़कर फैन के पास पहुंच गए। वहां मौजूद कुछ और लोगों ने हारिस को रोकने की कोशिश की।

इसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगी। फैन ने कहा कि वो पाकिस्तानी है। इस पर हारिस ने कहा कि क्या तुम अपने पिता को गाली देते हो। पाकिस्तानी हो और तुम्हारे पिता ने यही सिखाया है तुम्हें?

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर सफाई दी

हारिस ने वीडियो वायरल होने के बाद X पर लिखा- मैं ये बात सोशल मीडिया पर नहीं लाना चाहता था। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद मुझे लग रहा है कि स्थिति को स्पष्ट करना जरूरी है। पब्लिक फिगर होने के नाते हम जनता की हर तरह की बातें सुनते हैं। आप हमारी आलोचना करिए, हमारा सपोर्ट करिए, हमें सुनना होगा। लेकिन जब बात पेरेंट्स और फैमिली पर आएगी तो मैं माकूल जवाब देने से हिचकूंगा नहीं।

रऊफ ने वर्ल्ड कप में लिए 7 विकेट
टूर्नामेंट में हारिस रऊफ खेले 4 मैचों में 6.73 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है और 7 विकेट लिए। उन्होंने अमेरिका के खिलाफ पहले मैच में 37 रन देकर 1 विकेट लिए थे। जबकि भारत के खिलाफ दूसरे मैच में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। रऊफ ने कनाडा के खिलाफ 2 और आयरलैंड के खिलाफ 1 विकेट चटकाया।

भारत और अमेरिका से हार के बाद सुपर-8 में नहीं पहुंचा पाकिस्तान
पाकिस्तान ने ग्रुप लीग के 4 मैचों में से केवल 2 मैच में ही जीत पाई थी। उसे भारत के साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेलने वाली अमेरिकी टीम से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तानी टीम आयरलैंड और कनाडा से अपने मैच बमुश्किल जीत पाई थी।

अमेरिका से हार के बाद आजम खान भी फैंस से भिड़ गए थे
इससे पहले आजम खान भी अमेरिका से हार के बाद फैंस से भिड़ गए थे। उनका आरोप था कि फैंस ने उनसे बदतमीजी की है। आजम खान ने अमेरिका के खिलाफ गोल्डन डक हो गए थे। मैच के बाद जब वह पवेलियन जा रहे थे, तब स्टैंड में बैठे एक फैंस ने कुछ कहा था, जिसके बाद आजम खान उनसे भिड़ गए थे।

इंजमाम टोरंटो में फैन की तरफ बल्ला लेकर चले गए थे
साल 1997 सहारा कप का दूसरा मैच टोरंटो में खेला जा रहा था। मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक अचानक गुस्साए और मैच देख रहे एक लड़के के पास पहुंच गए। उस मैच के दौरान इंजमाम को कुछ लोग 'आलू' कह के उन्हें चिढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। इस वजह से इंजमाम गुस्सा गए थे। हालांकि बाद में खुलासा हुआ था कि फैंस ने अजरूद्दीन की पत्नी पर कुछ कमेंट किया था। जिसकी वजह से वह गुस्सा हुए थे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
 10 January 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
 10 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
 10 January 2025
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
 10 January 2025
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
Advt.