इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान खुद को सत्ता से हटाने के पीछे अमेरिका का हाथ बताते हैं। इमरान का कहना है, कि वे यूक्रेन युद्ध की पूर्व संध्या पर रूस गए थे, इसकारण अमेरिका उनसे नाराज हो गया और साजिश रचकर उन्हें सत्ता से बाहर करा दिया।
लेकिन पाकिस्तानी सेना ने भी कबूल किया है, इमरान का रूस जाना उनका अपना फैसला नहीं था,बल्कि सेना भी साथ थी। इमरान ने पाकिस्तान की सर्वशक्तिमान सेना के इनपुट पर रूस का दौरा किया था। रिपोर्ट के मुताबिक इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने इस बात को स्पष्ट किया।
जनरल इफ्तिखार ने कहा कि यूक्रेन पर रूस का हमला अप्रत्याशित था। उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ने से पहले इमरान खान की मास्को यात्रा की योजना बनाई गई थी और सेना पूरी तरह से इस फैसले के साथ थी।