इस्लामाबाद । पाकिस्तान के राजनीतिक उथल पुथल के बीच नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सत्ता में आ गए हैं। शहबाज शरीफ पाकिस्तानी संसद में विश्वास मत हासिल कर रहे थे, उस समय इमरान खान की पार्टी के एक सांसद ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय भिखारी बताकर वीडियो पोस्ट कर दिया। पीटीआई के सांसद फहीम खान का संसद के नेशनल असेंबली में बनाया गया यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में खुद शहबाज शरीफ दिख रहे हैं।
फहीम खान पाकिस्तान के कराची से सांसद हैं और उन्होंने खुद ही शहबाज शरीफ के सामने ही यह वीडियो शूट किया है। उन्होंने यह वीडियो जब बनाया उस समय पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद अपना इस्तीफा दे रहे थे। इस वीडियो में मात्र कुछ देर के लिए फहीम दिखाई देते हैं और इसके बाद वह कैमरा शहबाज शरीफ की ओर मोड़ देते हैं। फहीम कहते हैं कि शहबाज शरीफ अंतरराष्ट्रीय भिखारी हैं।
फहीम ने कहा कि पीटीआई एक ईमानदार पार्टी है, जबकि शहबाज शरीफ असली भिखारी हैं। उनके इस वीडियो को शेयर करने के कुछ घंटे बाद ही शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाल ली। बता दें कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ देश की राजनीतिक व्यवस्था में हुई उथल-पुथल और बार-बार हुए आंदोलनों के बाद सत्ता में आए हैं।
शरीफ के देश के प्रधानमंत्री बनने का जश्न राजनीतिक और आर्थिक रूप से संकट में घिरे देश में कम होता देखा जा रहा है। हालांकि उनका जगह-जगह स्वागत भी हो रहा है। पाकिस्तान में तनाव पहले से ही कम होता दिख रहा है, क्योंकि नए प्रधानमंत्री सिस्टम में को दुरुस्त करने में लग गए हैं। लेकिन देश के चेहरे पर दिख रहे राजनीतिक संकट को लेकर मौजूदा अनिश्चितता खत्म होती नहीं दिख रही है।
पीएम शरीफ के सामने दो मुख्य चुनौतियां हैं, प्रधानमंत्री की सीट पर उनका ‘हनीमून पीरियड’ बर्बाद करना-पहला, राजनीतिक अस्थिरता और राजनीतिक और लोकतांत्रिक संकट पर इसका सीधा प्रभाव। समझौते, दबाव की रणनीति और असफल राजनीतिक युद्धाभ्यास के माध्यम से सत्ता में बने रहने के लिए इमरान खान के बेताब प्रयासों के बावजूद उन्हें अभी भी देश के लोगों के बीच भारी समर्थन प्राप्त है। वह जब भी बाहर आते हैं, दबाव बनाने के लिए अपनी ताकत दिखाते हैं, ताकि शरीफ सरकार के लिए अशांति महसूस करे।