इस्लामाबाद: भारत के साथ युद्ध के मंडराते खतरे पर पाकिस्तान के रिटायर सैन्य अधिकारियों ने अपने आर्मी चीफ असीम मुनीर को आगाह किया है। पाकिस्तान के पूर्व सैन्य अधिकारियों का कहना है कि भारत के मुकाबले उनकी सैन्य शक्ति बहुत कम है। ऐसे में हम अगर सीधे युद्ध में उलझे तो फिर परेशानी बढ़ सकती है। इस स्थिति से निपटने के लिए पाकिस्तान के पूर्व अफसर अमेरिका और चीन से भारत पर दबाव बनाने की उम्मीद कर रहे हैं, जिससे चीजें और खराब होने से रोकी जा सकें।पाकिस्तान के डॉन टीवी का करीब एक मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर कह रहे हैं कि हमारे पास सिर्फ छह लाख सैनिक हैं और दूसरी ओर भारत के पास 16 लाख की सेना है। ऐसे में किसी युद्ध में हमारे लिए चीजें आसान नहीं होने वाली हैं।'हालात अच्छे नहीं हैं'
मसूद अख्तर इस वायरल वीडियो में कह रहे हैं, 'ये एक सच्चाई है कि हालात चिंताजनक हैं। हमारे पास इसका कोई जवाब नहीं है और स्थिति हर दिन बिगड़ती जा रही है। चार बार भारत ने बड़े हमले करने की योजना बनाई। हमें वास्तव में यह सोचना होगा कि हमें क्या करना है नहीं तो हमारे लिए आने वाला वक्त और खराब हो सकता है।मसूद का कहना है कि अमेरिका के दबाव डाले बिना तनाव कम नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन दबाव बनाएंगे, तभी ये तनाव कम होगा। अरब और ईरान की ओर से कोशिश हुई है लेकिन उनको भारत नहीं मान रहा है। ऐसे में अब अमेरिका और चीन ही ऐसे देश हैं, जो इस स्थिति को बिगड़ने से रोक सकते हैंभारत की कार्रवाई से बढ़ा डर
भारत की ओर से 6 मई की रोत को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान में हलचल देखी जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पंजाब में भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। ये ठिकाने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े थे।पाकिस्तान के बहावलपुर जैसे शहरों में भारतीय मिसाइलों के पहुंचने से वहां के एक्सपर्ट अपनी चिंता को जता रहे हैं। साथ ही इस बात के लिए भी अपनी आर्मी को आगाह कर रहे हैं कि वह भारत के साथ युद्ध में जाने का रास्ता चुनने से बचे। हालांकि पाकिस्तानी आर्मी के अफसर और राजनेता अपनी आक्रामक बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं।