एक्के काम करने का... राम चरण की दहाड़ और जबरदस्त देसी सिक्सर, रिलीज डेट का ऐलान
Updated on
07-04-2025 01:56 PM
'एक्के काम करने को, एक्के तरीके से जीने को। आखिर एतना बड़ा जिंदगी क्यों, जो भी करना है, इसी धरती पर करना है, दोबारा थोड़े ही पैदा होंगे... समझे।' राम चरण और जान्हवी कपूर स्टारर तेलुगू फिल्म 'पेद्दी' की पहली झलक आ गई है। करीब एक मिनट के टीजर वीडियो में गांव की मिट्टी में सने राम चरण का दमदार अंदाज दिख रहा है। वह एक देसी क्रिकेटर की भूमिका में हैं, जिसका अपना देसी अंदाज है। वीडियो की शुरुआत जहां दमदार डायलॉग से होती है, वहीं आखिर में राम चरण का छक्का लगाने का देसी अंदाज आप दिल लूटने वाला है।बुची बाबू सना के डायरेक्शन में बनी 'पेद्दी' को 'माइथ्री मूवी मेकर्स' ने प्रोड्यूस किया है और इसमें अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' वाली छाप भी दिखती है। इस फर्स्ट लुक वीडियो में राम चरण धूल भरी गांव की जमीन और खेल के मैदान में दर्शकों की तालियों की गूंज के बीच कदम रखते हैं। बिखरे हुए बाल, मुंह में बीड़ी सुलगाते राम चरण का किरदार साफ शब्दों में कहता है कि वह झुकने वालों में से नहीं है। एक ही जिंदगी है और वह इसे अपने अंदाज में ही जिएगा।