भोपाल । केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी गुरुवार को उज्जैन आयेंगे। वे यहां 6247 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली विभिन्न सड़कों का शिलान्यास करेंगे। जिसमें उज्जैन-देवास फोरलेन चौड़ीकरण 992 करोड़ लम्बाई 41 किलो मीटर, उज्जैन-झालावाड़ टू लेन सड़क लागत 498 करोड़ ,
134 किलो मीटर, उज्जैन-बदनावर फोरलेन 1352 करोड़ 69 किलो मीटर, उज्जैन-गरोंठ पैकेज-1 फोरलेन 1034 करोड़ 42 किलो मीटर, उज्जैन गरोंठ फोरलेन पैकेज-2 ,48 किलो मीटर कुल लागत 998 करोड़ , उज्जैन-गरोंठ पैकेज-3, 952 करोड़ 46 किलो मीटर, जवासियापंथ-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज 42 करोड़ 17 किलो मीटर शामिल है। इसके आलावा सुसनेर ,जीरापुर सहित अन्य सड़के भी शामिल है। सभी सड़कों का काम 2022 -23 तक पूरा हो जाएगा।
महाकाल मंदिर दर्शन भी करेंगे गडकरी
केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी 24 फरवरी को उज्जैन में दोपहर 12 से 12.30 बजे तक कोठी पैलेस के निकट बने दिव्यांग पार्क का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद गडकरी 12.35 पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर के दर्शन करेंगे। दर्शन-पूजन के बाद मकोडिय़ाआम चौराहा आगर रोड उज्जैन के पास दोपहर 1.30 बजे विभिन्न सड़कों के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे।
ये वीआईपी शामिल होंगे कार्यक्रम में
उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि कार्यक्रम में केन्द्रीय भूतल परिवहन राज्यमंत्री डॉ.वी.के. सिंह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राज्यवर्धनसिंह दत्तीगांव, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग, लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़, सांसद अनिल फिरोजिया, महेन्द्रसिंह सोलंकी, रोड़मल नागर, छतरसिंह दरबार, दुष्यंतसिंह व सुधीर गुप्ता की मौजूदगी रहेगी है।