निकोलस पूरन ने 13 गेंदों में उड़ाया गर्दा, वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका का किया 3-0 से सूपड़ा साफ

Updated on 28-08-2024 02:23 PM
तारोबा: निकोलस पूरन की सिर्फ 13 गेंदों में 35 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। बारिश से प्रभावित तीसरे टी-20 मैच में मंगलवार रात कैरेबियन टीम ने दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर आठ विकेट से रौंदते हुए सीरीज अपने नाम की। बारिश के कारण मैच पहले एक घंटे की देरी से शुरू हुआ। पहले बल्लेबाजी कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पांच ओवर ही खेले थे कि एकबार फिर बरसात ने मैच रोक दिया, जिसके बाद ओवर्स में कटौती की गई और 13-13 ओवर का मैच तय किया गया।

बौना साबित हुआ 109 का टारगेट

बारिश के कारण ब्रेक के समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 23-0 था। ट्रिस्टन स्टब्स ने 15 गेंदों में 40 रन बनाकर मेहमान टीम को धीमी शुरुआत के बावजूद 108-4 तक पहुंचने में मदद की। स्टब्स की पारी में पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे, जिसमें 38 रन बाउंड्री से आए, उन्होंने 178 की स्ट्राइक रेट से सीरीज में कुल 144 रन बनाए। इस तरह साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 13 ओवर में चार विकेट खोकर 108 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

पूरन ने लाई आंधी
जवाब में वेस्टइंडीज को पहले ही ओवर में करारा झटका लगा। एलिक एथनाजे तीन गेंद में सिर्फ एक रन बनाकर ब्योर्न फोर्टुइन (Bjorn Fortuin) का शिकार हुए। इसके बाद निकोलस पूरन को शो शुरू हुआ। तीसरे नंबर पर आए पूरन ने 269 के स्ट्राइक रेट से 13 गेंदों की पारी में तूफानी 35 रन बनाए, जिसमें दो चौके और चार छक्के थे। चौथे ओवर में जब पूरन आउट हुए तो वेस्टइंडीज की जीत लगभग तय हो चुकी थी। स्कोर 60-2 था यानी अगली 54 गेंदों में 49 रन की ही दरकार थी।
शाई होप भी सुपरहिट
निकोलस पूरन के आउट होने के बाद आए नए बल्लेबाज शिमरन हेटमेयर ने ओपनर शाई होप का बखूबी साथ निभाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 रन की मैच विनिंग साझेदारी हुई। शाई होप ने 24 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए तो शिमरेन हेटमेयर 17 गेंदों में 31 रन बनाकर नॉट आउट लौटे। इस तरह वेस्टइंडीज ने 22 गेंद पहले आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। होप की पारी में चार छक्के शामिल थे और हेटमेयर ने एक छक्के के साथ चार चौके लगाए।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
 10 January 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
 10 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
 10 January 2025
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
 10 January 2025
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
 09 January 2025
नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसे दिल से खेला जाता है। भारत के लिए खेलने और जीतने वाले अपने चाहने वालों के बीच भगवान की तरह पूजे जाते…
 09 January 2025
नई दिल्ली: स्टीव स्मिथ श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। पैटरनिटी लीव और एड़ी की चोट के कारण पैट कमिंस इस दौरे पर टीम…
 09 January 2025
नई दिल्ली: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की शादीशुदा ज़िंदगी में खटपट की खबरें सुर्खियों में हैं। 2020 में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े के बीच…
 09 January 2025
सिद्धार्थ चौधरी (नई दिल्ली): इसमें कोई शक नहीं कि सबकॉन्टिनेंट के क्रिकेटर्स में सलीम दुर्रानी सबसे ज्यादा हैंडसम थे। कुछ खिलाड़ियों की तरह वह फिल्मों में भी गए, लेकिन अभिनय उनके…
Advt.