अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना है कि अपनी त्वचा के साथ सहज होने और इस पर गर्व करने में कुछ समय लगता है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने यह भी कहा कि अपने व अपने शरीर के प्रति दयालु बने रहना बहुत जरूरी है। नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, "अपने पांच साल पहले की वह तस्वीर याद है जो आपके हालिया वजन को लेकर आपको खराब महसूस कराती है। वैसे वही पांच साल पहले किसी और ने उसे उसके वजन को लेकर बुरा महसूस करवाया था। हम ऐसे ही बने हैं कि खुद को हमेशा अयोग्य समझते हैं, बेहतर नहीं मानते हैं।" नेहा ने आगे कहा, "अपने व अपने शरीर के प्रति दयालु बनें। यह आपको मिली इकलौती चीज है। मुझे यह समझने और इस पर गर्व महसूस करने व अपनी त्वचा के साथ सहज होने में कुछ समय लगा। अगर आप यह पढ़ रहे हैं, तो मेरे जितना समय खराब मत कीजिए। आपका वजन आपको परिभाषित नहीं करता है।"