वाशिंगटन । अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के हबल स्पेस टेलिस्कोप ने अपने 30 साल के करियर में कई दिलचस्प घटनाओं की तस्वीरें खींची हैं। हबल के कैमरे में ब्रह्मांड के कुछ सबसे आश्चर्यजनक नजारे कैद हुए हैं जिसने अंतरिक्ष में लोगों की रुचि को बढ़ाया है। ऐसी ही एक और अद्भुत तस्वीर को नासा ने शेयर किया है, जो हबल के कैमरे में कैद हुई है। नासा ने ट्विटर पर गैलेक्सी एम51 की एक शानदार तस्वीर शेयर की है, जिसे व्हर्लपूल गैलेक्सी भी कहा जाता है।
नासा ने कैप्शन में लिखा, हम गोल-गोल घूमते हैं, अपने आप को व्हर्लपूल गैलेक्सी के भंवर, गुलाबी तारों और नीले तारों के क्लस्टरों में खो जाने दें। इस 'हिप्नोटिक स्पाइरल गैलेक्सी' को हबल के एडवांस्ड कैमरा फॉर सर्वे ने विजिबल लाइट में कैद किया है। शेयर किए जाने के बाद से नासा के ट्वीट को 10,000 से अधिक लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तस्वीर को देखकर आश्चर्य प्रकट किया है।
एक यूजर ने लिखा काश कोई एआई होता। जो तस्वीरों को समझा पाता और इसे संगीत में बदल देता। मुझे यह सुनना बेहद अच्छा लगेगा कि यह तस्वीर कैसी लग रही है। एक दूसरे यूजर ने लिखा यह बहुत सुंदर दिख रही है। एक तीसरे ने लिखा, क्या खूबसूरती है, मैं अपनी नजरें नहीं हटा सकता। स्पेस एजेंसी ने बताया कि गैलेक्सी एम51 की सुंदर, घुमावदार भुजाएं वास्तव में तारों और धूल से भरी गैस की लंबी गलियां हैं। हबल टेलीस्कोप पिछले 30 साल से अंतरिक्ष और समय का डेटा इकट्ठा कर रहा है।
इसका इस्तेमाल वैज्ञानिक ब्रह्मांड के विकास दर का पता लगाने के लिए कर सकते हैं, क्योंकि लगातार अंतरिक्ष बढ़ रहा है। नासा ने कहा कि उनके पास पहले की अपेक्षा अब और अधिक सटीकता है। खगोलविदों के मुताबिक अंतरिक्ष के फैलने की रफ्तार 67.5 किलोमीटर प्रति सेकंड प्रति मेगापार्सेक होनी चाहिए, लेकिन डेटा के अवलोकन से पता चलता है कि यह 73 किलोमीटर प्रति सेकंड प्रति मेगापार्सेक है।