-कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए फैंस ने की भारत रत्न देने की मांग
मुंबई। हाल ही में लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करके जबरदस्त चर्चा में आए अक्षय कुमार और अभिनेता सोनू सूद का नाम ट्विटर पर ट्रेंड करता दिख रहा है। ट्विटर पर यूजर्स और फैन्स अक्षय कुमार और सोनू सूद को इनके योगदान के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' दिए जाने की मांग कर रहे हैं। इस सिलसिले में लोग तरह-तरह के पोस्ट करते दिखाई दे रहे हैं।
एक यूजर ने दान किए गए आंकड़ों का पूरा ब्यौरा देते हुए लिखा- 'अक्षय कुमार और सोनू सूद ने दिल खोलकर लोगों की मदद की है। उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'दो अहम लोग जिन्हें बहुत प्यार करता हूं और दोनों ही बेहतरीन एक्टर्स हैं। ये वाकई भारत रत्न पाने के काबिल हैं'। कइयों ने अक्षय और सोनू को असली देशभक्त बताया है। लोगों ने सोनू और अक्षय को रियल लाइफ हीरो बताया है। कुछ इसी तरह के ट्वीट देखने को मिल रहे हैं। हालांकि अभी तक इस ट्रेंड पर अक्षय और सोनू सूद ने कोई बयान नहीं दिया है।