बांग्लादेश सरकार ने एम मुस्तफिजुर रहमान को भारत में बांग्लादेश का उच्चायुक्त नियुक्त किया है। वह इस क्षमता में मुहम्मद इमरान की जगह लेंगे।
बुधवार को यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने एक जारी कर दी है। आदेश में कहा है कि मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान को भारत में उच्चायुक्त किया गया है। रहमान वर्तमान में जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालयों में बंगलादेश के स्थायी प्रतिनिधि और स्विट्जरलैंड में राजदूत के रूप में कार्यरत हैं।
उन्होंने विशिष्ट राजनयिक करियर में पेरिस, न्यूयॉर्क, जिनेवा और कोलकाता में बंगलादेश मिशनों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है।