वाशिंगटन । राष्ट्रपति जो बाइडन और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच चल रही तकरार फिर बढ़ चुकी है। एक ओर जहां टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अमेरिका में अर्थव्यवस्था खराब होने की बात कर रहे हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन नासा द्वारा चंद्रमा यात्रा के लिए लैंडर बनाने के लिए स्पेसएक्स के चुने जाने पर कटाक्ष के तौर पर बधाई दी। मस्क ने स्पष्ट कर दिया है कि वह जो बाइडन के कोई प्रशंसक नहीं है।
रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति बाइडन नौकरियों के आंकड़ों का जश्न मनाते हुए, एलन मस्क की रिपोर्ट की गई टिप्पणी का पलटवार किया। उन्होंने कहा मैं आपको बता दूं जब मस्क खराब अर्थव्यवस्था की बात कर रहे हैं, तब फोर्ड अपने निवेश को भारी रूप से बढ़ा रहा है। जो बाइडन ने कहा ‘पूर्व क्रिसलर निगम, स्टेलंटिस, वे भी इलेक्ट्रिक वाहनों में समान निवेश कर रहे हैं।
वहीं नासा द्वारा चंद्रमा की यात्रा के लिए स्पेसएक्स को लैंडर बनाने के लिए चुने जाने पर जो बाइन ने बधाई दी और लॉट्स ऑफ लक भी कहा। बता दें कि इससे पूर्व भी टेस्ला के सीईओ मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति पर टिप्पणी कर चुके हैं। मस्क ने कहा था कि अमेरिका में लोग कम ड्रामा चाहते थे, इसलिए जो बाइडन जीत गए।