भोपाल । मोबाईल ट्रैफिक स्क्वाड STS (SPECIAL Traffic SQUAD) यातायात व्यवस्था एवं निर्बाध व्हीआईपी मूवमेंट हेतु यातायात कण्ट्रोल के नियंत्रण में मोबाईल ट्रैफिक स्क्वाड STS प्रारम्भ किया जा रहा है ।
अवधारणा :- भोपाल शहर में भोपाल व्यस्तम क्षेत्रों, नियमित व्हीआईपी मूवमेंट, सकरे मार्गों आदि की यातायात समस्याओं के निराकरण के लिए STS का गठन किया गया है । व्यवस्था के तहत यातायात बीट में एक सुसज्जित मोटर साईकिल उपलब्ध रहेगी जिसमें एक षिफ्ट में यातायात के 02 कर्मचारी तैनात रहेंगे। मोटर सायकल साईड डिक्की, फ्लेषर लाईट, पीए सिस्टम, हूटर, अतिरिक्त बैटरी, मेनपेक सेट, मेनपेक सेट स्टेण्ड, बॉडी वॉर्न कैमरा आदि उपकरणों से सुसज्जित रहेगी ।
उद्देष्यः- sts के संचालन से न्यूनतम संसाधनों द्वारा अधिकतम यातायात व्यवस्था संचालित किया जाना संभव होगा ।
STS के नोडल प्वाइंट :- क्रनाम स्थानक्र.नाम स्थानक्र.नाम स्थान
01रेतघाट चौराहा06लालघाटी चौराहा11रत्नागिरी तिराहा
02बोर्ड ऑफिस चौराहा07पॉलिटेक्निक चौराहा12हबीबगंज नाका
03भारत टॉकीज चौराहा08नादरा बस स्टैण्ड13गणेष मंदिर
04माता मंदिर चौराहा09सिंधी कॉलोनी चौराहा14चुनाभट्टी/नहर चौराहा
05पीरगेट 10प्रभात चौराहा15कंट्रोल रूम तिराहायोजना को प्रथम चरण में निम्नांकित
08 sts के साथ प्रारम्भ किया जा रहा है :- क्रनाम स्थानक्र.नाम स्थान 01 रेतघाट चौराहा05 पीरगेट 02 बोर्ड ऑफिस चौराहा 06अग्रवाल धर्मषाला 03भारत टॉकीज चौराहा07बिट्ठन मार्केट 04माता मंदिर चौराहा08 काली मंदिर
संचालन प्रक्रिया :- sts का नियंत्रण एवं संचालन ट्राफिक कण्ट्रोल द्वारा किया जावेगा । व्हीआईपी मूवमेंट, ट्राफिक जाम आदि की सूचना प्राप्त होने पर यातायात कंट्रोल संबंधित sts को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करेंगे । sts को स्वयं भी यातायात संबंधी सूचना प्राप्त होती है तो दायित्व का निर्वहन कर यातायात कण्ट्रोल को अवगत कराएंगे ।
Sts के प्रथम चरण का औपचारिक शुभारंभ इरशाद वली, उप पुलिस महानिरीक्षक शहर रेंज भोपाल के द्वारा आज दिनांक 25.10.2020 को साय. 05.00 सिटी कण्ट्रोल भोपाल में किया गया ।
कार्यक्रम में संदीप दीक्षित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात भोपाल के अतिरिक्त निम्नांकित अधिकारी उपस्थित रहे :- 1-सुशील तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात जोन-042-गोविन्द बिहारी रावत, उप पुलिस अधीक्षक यातायात जोन-073-संजय पवार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात जोन-014-मनोज शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात जोन-055- विक्रम रघुवंषी, उप पुलिस अधीक्षक लाईन भोपाल 6-मनोज खत्री, उप पुलिस अधीक्षक यातायात जोन-027-संतोष शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक यातायात जोन-068-पराग खरे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात जोन-039-दीपक पाटिल, रक्षित निरीक्षक रक्षित केन्द्र भोपाल 10-विजय दुबे, थाना प्रभारी यातायात 11-लाल बहादुर बौद्ध, थाना यातायात 12-श्रीमति इरषाद अली, प्रभारी सिटी सर्विलेंस 13-परि0उपनिरीक्षक पारस सोनी आदि अधिकारी/कर्मचारीगण शामिल हुए।