भोपाल । विधानसभा उपचुनाव के बीच आए दिन नेताओं के विवादित बयानों के वीडियो एवं ऑडियो सामने आ रहे हैं। इस बीच भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं मंत्री ओपीएस भदौरिया कार्यकर्ताओं को फर्जी मतदान के लिए उकसा रहे हैं। इससे जुड़े मंत्री का एक कथित वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें वे कार्यकर्ताओं से यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि हर एक का वोट डलना चाहिए। चाहे जो है उसका और जो नहीं है उसका भी वोट डलना चाहिए।
मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मंत्री के अनुसार एक गांव में यदि 1300 मतदाता हैं तो उनमें से 1250 वोट डलना चाहिए। इसके लिए वे कार्यकर्ताओं से मोर्चा संभालने को कह रहे हैं। मंत्री का यह बयान सीधे तौर पर फर्जी मतदान के लिए निर्देशित करने से जुड़ा है। मंत्री के अनुसार कार्यकर्ता अपने लोगों का वोट डलवाएं, जो नहीं हैं उनके भी वोट डलवाएं। इस संबंध में मप्र कांग्रेस जल्द ही चुनाव आयेाग में शिकायत करने जा रही है।