स्वच्छता महाअभियान के चौथे दिन वार्ड क्र-04 में संचालित सफाई अभियान में शामिल हुए महापौर

Updated on 15-02-2022 06:34 PM

कोरबा  कोरबा जिले में स्वच्छता महाअभियान के चौथे दिन वार्ड क्र-04 अंतर्गत आने वाले देवांगनपारा, केंवट मोहल्ला, कॉआपरेटिव बैंक गली, ब्राम्हणपारा मोहल्लों में विशेष स्वच्छता ड्राईव चलाई गई। कोरबा जिला नगर निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में पैदल भ्रमण किया तथा वहां पर की जा रही साफ-सफाई कार्यो को देखा तथा स्वच्छता मित्रों का उत्साहवर्धन किया।

 रोटरी क्लब के सदस्यों ने महाअभियान में अपनी सहभागिता दी तथा साफ-सफाई जनजागरूकता संबंधी कार्याे में भागीदारी निभाई। इस मौके पर वार्ड पार्षद एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी वार्ड के नागरिक गणों ने भी सफाई कार्यो में सहयोग दिया।

        नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा 10 फरवरी से स्वच्छता महाअभियान का श्रीगणेश किया गया था, अभियान के प्रथम दिवस 10 फरवरी को वार्ड क्र-01 रामसागरपारा मुरारका पेट्रोल पम्प ओव्हरब्रिज क्षेत्र तथा अंदर बस्ती में विशेष स्वच्छता ड्राईव चलाई गई थी। इसी प्रकार 11 फरवरी को सर्वमंगलापारा फोकटपारा बस्ती क्षेत्र में स्वच्छता की विशेष ड्राईव चलाई गई तथा विशेष साफ-सफाई का कार्य जनजागरूकता का कार्य एक अभियान के रूप में किया गया था।

 महापौर राजकिशोर प्रसाद के साथ ही वार्ड पार्षद सुरेन्द्रप्रताप जायसवाल अन्य जनप्रतिनिधियों ने वार्ड क्र-04 के विभिन्न मोहल्लों में किए जा रहे स्वच्छता महाअभियान के दौरान साफ-सफाई कार्यो को देखा तथा स्वच्छता मित्र का उत्साहवर्धन किया। इसी कड़ी में देवांगनपारा, केंवट मोहल्ला, कॉआपरेटिव बैंक गली, ब्राम्हणपारा बस्ती अन्य मोहल्लों में स्वच्छता ड्राईव चलाई गई, इस दौरान नालियों की सतह से सफाई, सड़क के किनारे एवं नालियों में उगी घांस, बर्म झाड़ियों की सफाई, सी.एण्ड डी. वेस्ट का उठाव, उत्सर्जित कचरे मलवे का तुरंत उठाव परिवहन सहित अन्य स्वच्छता संबंधी कार्याे को विशेष अभियान के रूप में संपादित कराया गया।

         इस मौके पर वार्ड पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, जोन कमिश्नर विनोद शांडिल्य, उपायुक्त खजांची कुम्हार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी एवं सुनील वर्मा, सहायक अभियंता योगेश राठौर, रोटरी क्लब के सदस्यों ने स्वच्छता मित्रों के साथ मिलकर सफाई का कार्य भी किया।

*सफाई के साथ जनजागरूकता भी

        स्वच्छता महाअभियान के तहत विशेष साफ-सफाई कार्याे के साथ-साथ निगम के अधिकारियों, पी.आई.यू., स्वच्छता कमांडो रोटरी क्लब के सदस्यों के द्वारा डोर-टू-डोर भ्रमण कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य भी किया गया, टीम के सदस्यों ने घर-घर पहुंचकर बस्तीवासियों से आग्रह किया कि वे घर से निकले हुए कचरे को सड़क, नाली में डाले, सूखे गीले कचरे को पृथक-पृथक डस्टबिन में रखें तथा डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण हेतु आने वाली स्वच्छता दीदियों के रिक्शे में कचरे को डाले तथा अपने बस्ती शहर की स्वच्छता एवं निगम के सफाई कार्याे में अपना सहयोग दें।

*सक्रिय रहे रोटरी क्लब के सदस्य

        स्वयंसेवी संगठन रोटरी क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने निगम के स्वच्छता महाअभियान मे अपनी सक्रिय सहभागिता दी। क्लब के पदाधिकारी पारस जैन, विक्रम अग्रवाल, प्रेम गुप्ता, नितिन चतुर्वेदी, मनीष अग्रवाल, प्रशांत मुरारका, पवन अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने साफ-सफाई कार्याे में हिस्सा लिया, जनजागरूकता टीम के हिस्सा बने तथा डोर-टू-डोर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

*सी.एण्ड डी.वेस्ट की डम्पिंग पर अर्थदण्ड

        उक्त बस्तियों में 03 व्यक्तियों द्वारा सी.एण्ड डी. वेस्ट का मलवा सड़क के किनारे डम्प कर दिया गया था, इस पर निगम के सी.एण्ड डी. वेस्ट प्रभारी योगेश राठौर ने मौके पर पहुंचकर सी.एण्ड डी. वेस्ट को हटवाया तथा उक्त तीनों व्यक्तियों पर 1300 रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 13 January 2025
दुर्ग । एसपी जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर स्कूली छात्र छात्राओं के सुरक्षित परिवहन को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस ग्राउण्ड सेक्टर…
 13 January 2025
कांकेर। जिले के गिरहोला मार्ग पर स्थित पुल के पास एक चलती स्कूटर में अचानक आग लग गई। घटना रविवार सुबह की है। जहां चारभाटा निवासी स्कूटर चालक मोनिका नायक ने…
 13 January 2025
रायगढ़। चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो…
 13 January 2025
रायपुर।  रायपुर में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की छत ढहने से दो मजदूरों की मौत के दो दिन बाद भी प्रशासन द्वारा अपराध दर्ज नहीं किया गया है। श्रम विभाग के…
 13 January 2025
बलरामपुर। तातापानी महोत्सव संक्रांति परब का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 14 जनवरी को करेंगे, इस दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां अंतिम…
 13 January 2025
रायपुर।  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के प्रशासक सेवा प्रभाग द्वारा  विधानसभा रोड स्थित शान्ति सरोवर, रिट्रीट सेन्टर रायपुर में इस संस्थान के सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम…
 13 January 2025
रायपुर । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) भर्ती घोटाले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, गिरफ्तारियों का सिलसिला तेज होता जा रहा है। हाल ही में सीबीआई ने पूर्व चेयरमैन…
 13 January 2025
बीजापुर। बीजापुर जिले में प्रेशर IED के चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए हैं। रविवार थाना कुटरू और DRG की टीम एरिया डॉमिनेशन पर जैगुर की ओर निकली…
 13 January 2025
बिलासपुर। विमान कंपनी एलायंस एयर की कार्यप्रणाली एक बार सवालों के घेरे में है। एलायंस एयर के मनमानी का खामियाजा हवाई यात्रियों को भुगतना पड़ा है। कंपनी ने 7 घंटे तक…
Advt.