महापौर व आयुक्त ने किया विशेष स्वच्छता ड्राईव का निरीक्षण

Updated on 24-03-2022 05:43 PM

कोरबा  कोरबा जिला नगर निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने निगम के स्वच्छता महाअभियान के तहत संचालित की जा रही विशेष स्वच्छता ड्राईव के कार्यो का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होने बेहतर सफाई कार्यो हेतु अधिकारी कर्मचारियों का मार्गदर्शन करते हुए स्थल की सम्पूर्ण सफाई, बर्म, झाड़ियों आदि कटिंग, एकत्रित अपशिष्ट का तुरंत उठाव परिवहन आदि  करने के निर्देश दिए।

         विगत 10 फरवरी से आगामी 31 मार्च तक नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा एक सुनियोजित कार्ययोजना के तहत स्वच्छता महाअभियान संचालित किया जा रहा है। वार्ड क्र-14 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में निगम अमले द्वारा विशेष स्वच्छता ड्राईव चलाई गई, इस दौरान नालियों की सतह से सफाई, सड़क के किनारे एवं नालियों में उगी घांस, बर्म झाड़ियों की सफाई, उत्सर्जित कचरे का उठाव परिवहन सहित अन्य साफ-सफाई से संबंधित कार्यो का एक अभियान के रूप में पूरा किया गया।

महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने इन क्षेत्रों में पहुंचकर साफ-सफाई कार्यो का सघन रूप से निरीक्षण किया तथा स्वच्छता ड्राईव के बेहतर संचालन के संबंध में अधिकारी कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर रोटरी क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पूर्व की भांति आज भी स्वच्छता महाअभियान में सहभागिता दी। महापौर श्री प्रसाद एवं आयुक्त श्री पाण्डेय ने विभिन्न आवासीय क्षेत्रों में पैदल भ्रमण कर वहॉं के निवासियों से स्वच्छता कार्यो पर चर्चा की तथा उनसे आग्रह किया कि वे निगम के साफ-सफाई कार्यो में अपना सहयोग दें, घर से निकले हुए कचरे को सडक, नाली सार्वजनिक स्थान पर फेंके, डस्टबिन में सूखा गीला कचरा पृथक-पृथक संग्रहित करके रखें तथा डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण हेतु आने वाली स्वच्छता दीदियों के रिक्शें में ही अपशिष्ट को दें।

स्वच्छता महाअभियान के दौरान अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, पूर्व पार्षद रामगोपाल यादव, सहायक अभियंता एच.आर. बघेल, विनोद कुमार गोंड़, रोटरी क्लब के सदस्यगण विक्रम अग्रवाल, मंजित सिंह हूरा, संजय बुधिया, संजय अग्रवाल, डॉ. संजय अग्रवाल, पारस जैन, प्रेम गुप्ता, मनीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल गुड्डू, डॉ. प्रिंस जैन, नितिन चतुर्वेदी, रिता क्षेत्रपाल, साहिल क्षेत्रपाल, संतोष जैन, आशीष अग्रवाल, निकेश भूटानी, पी.एस. गांधी, आकाश सिंघानिया, सतनाम सिंह, किशोर अग्रवाल, मृदुल अग्रवाल आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

* आयुक्त ने किया आधा दर्जन वार्डो का निरीक्षण

          आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने शहर के लगभग आधा दर्जन वार्डो की विभिन्न बस्तियों, आवासीय व्यवसायिक क्षेत्रों का अधिकारियों की टीम के साथ भ्रमण किया तथा वहॉं की साफ-सफाई व्यवस्था किए जा रहे स्वच्छता कार्यो का सघन रूप से निरीक्षण करते हुए बेहतर स्वच्छता कार्येा के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने वार्ड क्र. 17, 18, 20, 22, 24, 28, 14 आदि वार्डो के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर स्वच्छता कार्यो का जायजा लिया तथा नाली की सफाई, स्वीपिंग कार्य, उत्सर्जित कचरे का तुरंत उठाव परिवहन आदि के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कचरे का स्थल से तुरंत उठाव परिवहन किया जाए तथा ज्यादा समय तक स्थल पर कचरा डम्प रहें। उन्होने सड़क सार्वजनिक स्थान पर सी.एण्ड डी.वेस्ट डम्प करने वालों पर कार्यवाही करने तथा सी.एण्ड डी.वेस्ट का त्वरित उठाव कराने के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

* सी.एण्ड डी.वेस्ट पर अर्थदण्ड

       सी.एण्ड डी.वेस्ट एवं भवन निर्माण सामग्री सड़कों पर डम्प किए जाने पर निगम अमले ने विभिन्न जोनांतर्गत कार्यवाही करते हुए संबंधितों पर अर्थदण्ड लगाया। निगम के कोरबा, दर्री जोन सहित अन्य विभिन्न स्थानों पर सी.एण्ड डी.वेस्ट के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 2500 रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया, साथ ही सी.एण्ड डी.वेस्ट को स्थल से उठवाया गया।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 30 April 2025
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्रमिकों एवं उनके परिजनों की बेहतरी के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम…
 30 April 2025
रायपुर। बढ़ती गर्मी और तपती धूप में बस से यात्रा करने वाले यात्रियों के गले को तर करने लू से बचाव करने की कोशिश को लेकर भारत स्काऊट गाइड जिला संघ…
 30 April 2025
राजनांदगांव।  उप मुख्यमंत्री  अरूण साव  राजनांदगांव शहर के चौखडिय़ा पारा स्थित तहसील साहू संघ के नवनिर्मित सामाजिक सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने…
 30 April 2025
जगदलपुर।  बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस के निर्देशानुसार श्रम विभाग की टीम द्वारा विभिन्न संस्थाओं में जांच के दौरान 18 वर्ष से कम उम्र के बाल श्रमिक से कार्य…
 30 April 2025
महासमुंद। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे “सुशासन तिहार” ने न सिर्फ योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाया है, बल्कि आम नागरिकों की जमीनी समस्याओं का त्वरित समाधान कर एक नई मिसाल…
 30 April 2025
केशकाल। बस्तर की लाइफलाइन केशकाल घाटी के दूसरे मोड़ में मंगलवार शाम लगभग 5 बजे दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत होने के कारण पिछले 5 घण्टों से जाम की स्थिति…
 30 April 2025
बीजापुर। केंद्र सरकार की यूएसओएफ और छत्तीसगढ़ सरकार की नियद नेल्लानार योजना के तहत बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम गुंजेपर्ति में जियो मोबाइल टावर की सुविधा…
 30 April 2025
धमतरी।  समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में आज सुशासन तिहार के दौरान जिले में मांग, शिकायतों संबंधी मिले आवेदनों के निराकरण की गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा ने आवेदनों…
 30 April 2025
धमतरी। कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा ने आज स्थानीय शिव सिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर अटल टिकरिंग लैब में बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों का निरीक्षण किया। उन्हांने कहा कि…
Advt.